मोबाइल झपटकर लूटने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में
MHOW…पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (ग्रामीण) श्रीमति हितिका वासलद्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन एंव एसड़ीओपी महू श्री दिलीप सिह चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महू को उपरोक्त झपटमारी की घटना करने वाले अज्ञात आरोपीयों की तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे जिसके अनुक्रम में थाना प्रभारी महू निरीक्षक संजय द्विवेदी द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर विवेचना में लगाया गया था ।
पुलिस थाना महू की टीम द्वारा शहर में लगे हुये केमरों के सीसीटीवी फूटेज चेक किये गये जिसके अज्ञात आरोपीयों के संबंध में प्राप्तय फुटेल के आधार पर – पुलिस टीम द्वारा घटना मे शामिल 03 आरोपियों की पहचानकर उनको हिरासत में लिया गया और त्वरित विवेचना करते हुये उनसे घटना मे झपटकर छीना गया मोटोरोला कंपनी का मोबाइल कीमती 12,000/-एवं घटना में प्रयुक्ती पल्स र मोटर साइकिल को जप्त किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से अन्य चोरी के सबंध मे पुछताछ की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम–- मनीष पिता प्रेमलाल सोलंकी उम्र 20 साल नि. लुनियापुरा महू हाल श्रद्धा पैलेस कोदरिया महू।
– राज चौहान पिता दशरथ चौहान उम्र 20 साल नि. तेजाजी मोहल्ला कोदरिया महू जिला इंदौर
कुणाल पंवार पिता सुदेश पंवार उम्र 19 साल नि. तेजाजी मोहल्लाद कोदरिया महू जिला इंदौर उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय द्विवेदी , उनि संदीप अखाडिया, प्रआर.3112 सुमित सेमवाल,आर.1378 राकेश मीणा , आर. 3757 धमेन्द्र , आर. 215 विजय आर.3937शंकरलाल, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।