बुरहानी मरकज़ मानपुर में समाज़ सेवी हुसैनभाई देपालपुरवाला का समाज बंधुओ ने सम्मान किया
मानपुर से न्यूज़ 24 के लिए
कुतबुद्दीन सैफ़ी !
मोहर्रम माह में दस दिनों तक
मानपुर में
दोनो टाइम सामूहिक भोज का आयोजन करने वाले हुसैन असगरअली भाई देपालपुर वाला का
मोहर्रम में नो दिवसीय प्रवचन {वाअज} के लिए पधारे विश्व बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के प्रतिनिधि मुल्ला अब्बास शाकिर {नैरोबी} की
सदारत में मानपुर बोहरा समाज के लोगो ने शाल,
श्रीफल से सम्मान किया।
मानपुर बोहरा समाज़ के वरिष्ठजनों,जोयब बुरहानी,
केजार आरिफ,यूनुस हैदरी,
इस्माइल सैफ़ी, सादिक टीनवाला, हुसैनभाई खुर्दीवाला,मुरतुज़ा जमाली, अब्बाससैफ़ी,मुस्तफाइज़्ज़ी,
मुदर खुर्दीवाला,बुरहानी मानपुरवाला, मुरतुज़ा खेड़ीवाला,ने प्रत्येक ने अपने
अपने परिवार की औऱ से सम्मान स्वरूप शाल उड़ाई।
इसी तरह के बेटमा के फ़िरोज़ आरिफ, इंदौर के
जौहर मानपुरवाला,देपालपुर के वाली मुल्ला हकीम भाई,
जुल्फिकार भाई हार्डवेयर वाला,जेनुद्दीन भाई कुतबी,
मुस्तन बोहरा,सादिकभाई,
गुजरी के फखरुद्दीन किराना वाला,सहित धरमपुरी, बड़वानी,व आदि स्थानों से आए मेहमानों ने शाल श्रीफल से सम्मान कर दस दिवसीय दोनो टाइम सामूहिक भोजन व्यवस्था,
प्रवचन,मजलिस,व सम्पन्न हुए अन्य धार्मिक कार्यो की
मुक्तकंठ से सराहना की।
अगले साल आने वाले अगले दो सालों के मोहर्रम के लिए दस दिनों तक सामूहिक भोज की परमिशन बुरहानी बाकिरभाई मानपुरवाला व
हुसैन मुल्ला खानअली भाई
ने मोहर्रम के लिए पधारे मुल्ला अब्बास शाकिर से लेकर उनसे ही प्रवचन के
दौरान घोषणा कारवाई।
सम्मान समारोह के दौरान
समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समाज़ के सचिव मोइज़ आरिफ,व सदस्य कुतबुद्दीन सैफ़ी,
होज़ेफ़ा टीनवाला ने बताया
की प्रत्येक दिन दोनो टाइम
सबील लगाकर तरल पदार्थ
व कुल्फी,आइसक्रीम,का भी
भोजन प्रशादी के बाद वितरण किया गया।
समाज़ बंधुओ ने आयोजन कर्ता हुसैन भाई व उनके एकमेव पुत्र कौसर देपालपुर वाला का ह्दय से आभार व्यक्त किया।