♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जानापाव से निकली श्री मंडल रामायण मंडल की कावड़ यात्रा

*श्री मंडल रामायण मंडल की अनवरत 16 वर्षों से निकल रही कावड़ यात्रा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्यता के साथ जनापाव से 21 जुलाई गुरुपूर्णिमा के शुभदिवस पर आज भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री मनोज सिंह ठाकुर के संयोजन में प्रारम्भ हुई :-*

श्री मंडल रामायण मंडल पिगडम्बर के तत्वाधान एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री मनोज सिंह ठाकुर के संयोजन में विगत 16 वर्षों से निकाली जा रही कावड़ यात्रा भव्यता और श्रद्धा के साथ भगवान परशुरामजी के जन्मस्थली से प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम जानापाव के पवित्र कुंड से जल कावड़ियों ने अपने कावड़ में भरकर पूजन अर्चन कर भगवान शिव जी एवं भगवान परशुरामजी का अभिषेक पूजन कर यात्रा प्रारम्भ हुई। जगह जगह मनोजसिंह ठाकुर एवं कांवड़ियों का स्वागत होता रहा। कहीं तुलादान तो कहीं मंचों पर जेसीबी के माध्यम से फुल डालकर स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कविता पाटीदार, अन्तरसिंह दरबार, ओमप्रकाश परसावदीया, संतोष पाटीदार व कई गणमान्य बंधुजन मौजूद रहे। समिति द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी । *नर्मदा महेश्वर जानापाव ड्रिप इरीगेशन प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए महू विधानसभा के जनमानस के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद प्रेषित करती हुई झांकी भी शामिल हुई* कावड़ यात्रा में हजारों की सँख्या में कावड़ यात्री सम्मिलित हुवे। रात्रि विश्राम अनंत कोल्ड स्टोरेज जामली पर रखा गया जहां पर रात्रि भोजन एवं भजन संध्या का श्रदालुओं एवं कावड़ियों ने आनन्द उठाया । कावड़ यात्रा कल अपने गंतव्य की और प्रातः 7:30 बजे प्रस्थान करेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles