मां नर्मदा पहुंचेगी जानापाव , तीन जिलों के 122 गांव के किसान होंगे लाभान्वित
दिनेश राठौर……
महू। महेश्वर जानापाव उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना की मंजूरी राज्य शासन द्वारा दे दी गई है ।इस योजना के माध्यम से इंदौर धार खरगोन जिलोंं की महू बड़वाह एवं महेश्वर पीथमपुर तहसील के 122 गांवों के सैकड़ो किसानों को योजना के तहत सिंचाई का लाभ मिलेगा, साथ ही यहां से निकलने वाली नदियां भी पुनर्जीवित हो जाएंगी।
गुरुवार को स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने जानापाव में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि एक लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था कि नर्मदा का पानी जानापाव तक पहुंचे ताकि महू तहसील के 70 गांव के सैकड़ो किसानों को नर्मदा का जल प्राप्त हो जिससे वह अपनी सिंचाई दुगनी कर सके, साथ ही जानापाव से निकलने वाली नदियां भी पुनर्जीवित हो । उषा ठाकुर ने बताया कि माइक्रो सिंचाई परियोजना को राज्य सरकार की कैबिनेट में मंजूरी दे दी है जिस पर 1250 करोड रुपए की राशि खर्च होगी इस काम का जल्दी टेंडर निकाल दिया जाएंगे और काम भी शुरू हो जाएगा।
उषा ठाकुर ने कहा कि इस योजना के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहे थे तथा कुछ दिन पूर्व इसे स्वीकृति मिलने की सूचना मिल चुकी थी लेकिन कैबिनेट द्वारा अंतिम मोहर लगने के बाद ही स्पष्ट हो गया कि अब यह योजना जल्द ही धरातल पर उतर जाएगी । इस योजना से किसानों को तो लाभ होगा ही साथ ही यहां से निकलने वाली नदिया भी पुनर्जीवित हो जाएगी।
इस योजना को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने पर भाजपा नेताओं द्वारा विधायक उषा ठाकुर का जानापाव परिसर में सम्मान किया गया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय, कंचन सिंह चौहान, सुभाष महोदय, जितेंद्र बाजडोलिया, गोपाल जोशी सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पूर्व विधायक उषा ठाकुर ने जानापाव स्थित भगवान जानकेश्वर महादेव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें