श्री एकेडमी के छात्र राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में करेंगे अपने विज्ञान मॉडल ,”स्मार्ट टेंट” एवं “ब्रेक्स का प्रदर्शन
ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय के छात्र चेतन भाटी और कुमारी श्री पाटीदार राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं ।वे दिनांक 12 जुलाई को भोपाल में जेके हॉस्पिटल स्थित एलएनसीटी कॉलेज में अपने द्वारा खोजे गए समस्याओं के समाधान को विज्ञान के मॉडल के रूप में ,”स्मार्ट टेंट” एवं “ब्रेक्स इन ट्रॉली” का प्रदर्शन एनआईएफ के वैज्ञानिकों के समक्ष प्रस्तुति देंगे ।यह आयोजन प्रतिवर्ष जिला स्तर , राज्यस्तर ,राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है।इस आयोजन के लिए प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष 5 आइडिया इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं तथा राष्ट्रीय नव प्रवर्तन संस्थान एवं विज्ञान मंत्रालय,भारत द्वारा चयनित विचारो के आइडिया वाले इन विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 10000 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होते है जिससे वे अपना मॉडल तैयार करते हैं।फिर चयनित विद्यार्थी जिला एवं संभागस्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित होने के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हैं। कुमारी श्री पाटीदार भारत स्काउट एवम गाइड की एक तृतीय सोपान उत्तीर्ण गाइड है और कैंपिंग के दौरान स्काउट टेंट में कौन से और कौन से सुधार हो सकते है उन पर कार्य किया और उनका यह आइडिया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ ।साथ ही चेतन भाटी ने मॉल्स में उपयोग होने वाली ट्राली,अस्पताल के स्ट्रेचर,ठेलागाड़ी में ब्रेक सिस्टम को इजाद किया और उनका यह आइडिया मार्गदर्शी शिक्षक राजेश पाटीदार के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ।राजेश पाटीदार के निर्देशन में 15 से ज्यादा विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति को प्राप्त कर राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड में श्री एकेडमी कोदरिया ,महू एवम इंदौर जिले का परचम मध्यप्रदेश में फहरा चुके हैं । विद्यार्थियों की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास,एडीपीसी नरेंद्र जैन,जिला विज्ञान अधिकारी राजकुमार चेलानी बीईओ ,दीपशिखा अचाले ,बीआरसीसी अनुराग भारद्वाज ,संकुल प्राचार्या श्रीमति सुधा पटेल, श्री एकेडमी की प्राचार्या हेमलता पाटीदार,स्काउट एएसओसी धीरज प्रसाद सोनी,जिला काउंसलर कुणाल मिश्र ,महू ब्लॉक कॉर्डिनेटर नारायण चौहान ,मिश्रीलाल पाटीदार ,विजय सुले ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें