
कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत सपरिवार चार धाम तीर्थ यात्रा पर
-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत और प्रशांत मीणा उत्तराखंड चारधाम तीर्थ यात्रा पर सपरिवार रवाना।इस दौरान गांव के सभी मंदिरों में दर्शनकर पथवारी पूजन के बाद गांव मे जगह-जगह आत्मीय स्वागत हुआ। यात्रा सर्वप्रथम महू सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में माथा टेक उज्जैन महाकाल होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम, वैष्णो देवी, मथुरा, वृंदावन, सांवरिया सेठ, सालासर बालाजी, खाटू श्याम होते हुए ओंकारेश्वर में प्रस्थान करेंगे। यात्रा का स्वागत मादूसिंह, उमरावसिंह, करणसिंह धनावत, लोकेश धनावत,घनश्याम यादव, रमेश मीणा,कैलाश मीणा, अशोक मीणा, ओमप्रकाश मीणा, राजेश मीणा, विजयसिंह मीणा,नरेंद्र मीणा, केदार मीणा, अरुण मीणा, विनोद मीणा, राजेंद्र यादव, दिलीप मीणा, राधेश्याम टाटू, सुरेश डोबल,धीरज मीणा, संजय मीणा, मदनलाल सेन, राहुल चौहान, इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण जनो माता बहनों ने उपस्थित होकर यात्रा मंगलमय होने का आशीर्वाद दिया।