♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

MHOW…सप्ताह का सफरनामा

  • इस साप्ताहिक कालम की शुरुआत मैंने एक प्रमुख दैनिक अखबार मैं 15 वर्ष पूर्व की थी जिसे पाठकों द्वारा खूब सराहा गया था अब इसकी शुरुआत मेरे इस वेबसाइट पोर्टल पर कर रहा हूं जिसमें सप्ताह की प्रमुख खबरों का सारांश एवं कुछ सही एवं सटीक बातों का उल्लेख रहेगा आशा है पाठकों को यह पसंद आएगा l.                          अतिक्रमण हटाओ मुहिम…. महू पीथमपुर मार्ग पर धरनाका में            रोड चोडिकरण को लेकर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अमले को लेकर मैदानी कार्रवाई की गई जिसमें एसडीएम श्री चरणजीत सिंह हुड्डा तहसीलदार श्री विवेक सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी एसडीओपी श्री दिलीप सिंह चौधरी थाना प्रभारी किशनगंज कुलदीप खत्री महु श्री संजय द्विवेदी का सहयोग रहा लोगों को जाम से राहत मिलेगी l.       *हत्या के आरोपी गिरफ्त में…..    . किशनगंज थाना क्षेत्र के महू गांव सुपर सिटी क्षेत्र में कट करने के विवाद में युवक की हत्या के चंद् घंटे बाद हि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री कुलदीप खत्री की टीम ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया l.                 कॉलोनाइजरों में हड़कंप*…. जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश के बाद ही अनुविभागीय अधिकारी श्री चरणजीत सिंह हुड्डा ने अधीनस्थों की रिपोर्ट के बाद तहसील की 16 अवैध कॉलोनीयों के मालिकों को कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं वही निर्देश के बाद गांव में छोटी जमीन पर प्लांट और फार्म हाउस काटने वालों में हड़कंप मच गया है इसमें सिमरोल हरसोला चोरल बड़गोंदा भगोरा मानपुर शामिल है l.
    *विधायक के तेवर अधिकारी चौकन्ना*… क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा ठाकुर लोकसभा चुनाव के बाद आक्रामक कार्य शैली में आ गई है विगत दिनों चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दी गई हिदायत के बाद हर विभाग का अधिकारी चौकन्ना हो गया है कोई रिस्क नहीं लेना चाहता देखना है आगे कौन से विभाग की बारी है l.                    अंत में*… शहर में डियो लैंड पर गुलमोहर नाम का फूल खिला है जिसको लेकर छोटी-छोटी बात पर बवाल मचाने वाले अखबार नवीश  फूलों की खुशबूू  ले रहे हैं l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close