♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री एकेडमी कोदरिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन

MHOW. ग्राम कोदरिया में स्थित विद्यालय श्री एकेडमी में विशाल योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों के मंत्रोच्चार के साथ माता सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण ,पूजन कर दीप प्रज्वलन किया ।कार्यक्रम में अतिथि एवं जन प्रतिनिधि के तौर पर ग्राम कोदरिया के सरपंच सतीश डावर,जनपद प्रतिनिधि सुनीता लाहौरे,पूर्व सरपंच अनुराधा जोशी,पूर्व जनपद सदस्य संगीता तंबोली,जिला पंचायत सदस्य ललिता निनामा,विधायक प्रतिनिधि सुभाष पाटीदार, संतोष सुले,मिश्रीलाल पाटीदार, श्रीधर गोस्वामी ,मनोज पाटीदार,विजय पाटीदार ,मुकेश जरिया,जय कोहली,गौरव शर्मा उपस्थित हुए।अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार को और से शिक्षकों ने संपन्न करवाया। कार्यक्रम में योगासन,प्राणायाम,सूर्यनमस्कार का सामूहिक कार्यक्रम सुदर्शन पाटीदार एवं ललितेश बैरागी ने संपन्न करवाया। कार्यक्रम के अतिथि महू आर्यसभा के सदस्य श्रीधर जी गोस्वामी ने विद्यार्थियों एवम सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष योग का इतिहास एवं योग का जीवन में महत्व समझाया।कार्यक्रम का संचालन तृप्ति वैद्य एवं शिवानी पाटीदार ने किया ।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्कूल डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles