♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चार धाम तीर्थ यात्रा से सकुशल ग्राम भिचौली लोटै ग्रामीण

MHOW l जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया चार धाम तीर्थ यात्रा के लिए 17 यात्रियों का जत्था सकुशल घर आगमन हुआ यात्रा मुख्य रूप से केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री, वैष्णो देवी, खाटू श्याम, सालासर बालाजी होते हुए ओंकारेश्वर में रात्रि विश्राम कर बुधवार सुबह 11 बजे भिचोली में मंदिरों में दर्शनकर आचार्य संतोष त्रिवेदी द्वारा पूजा अर्चना करवा कर जुलूस के रूप में निवास स्थान पहुंचे। ग्रामीण जनों ने आतिशबाजी व ढोल धमाको के साथ पुष्प माला द्वारा लोकेश धनावत व सरदारसिंह मीणा का सपरिवार भव्य स्वागत किया। मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, मादूसिंह, उमरावसिंह, करणसिंह, घनश्याम यादव, दिनेश जमीदार, विजयसिंह मीणा, सत्यनारायण चौधरी, मोहन चौधरी, राजाराम चौधरी,अशोक चौधरी, मनोहर टाटू, केदार मीणा, चेतन चांदा, रामलाल मीणा, नरेंद्र मीणा, अशोक टाटू, विशाल मीणा,प्रशांत मीणा, मोहन यादव, धीरज मीणा,मनोज मीणा, राजेश मीणा, जीवन मीणा, महेश मीणा, मदनलाल सेन, प्रेमसिंह, कमलेश, गोलू इत्यादि सैकड़ो जन माता बहने उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles