बिजली कटौती के विरोध में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर इतनी भीषण गर्मी में मध्यप्रदेश भाजपा की निक्कमी सरकार के द्वारा लगातार बिजली कटौती एवं बढ़ते बिजली दरों के कारण जानता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके विरोध के लिए गजेंद्र सिंह राठौर अध्यक्ष महू विधानसभा युवा कांग्रेस के नेतृत्व में श्रीमान अधिक्षक यंत्री (विघुत विभाग) महू को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रवीण पाटिल , रवीश जादम , सद्दाम पटेल , दिगपाल सिंह तोमर , उपसरपंच अशोक चौहान , गोविंद शर्मा वरिष्ठ नेता , रोहित अग्रवाल, साकिर खान , विशाल शर्मा , अरविंद गुनावत , मुस्तकीम कुरैशी , विपिन यादव , जयदीप चौहान , आदि उपस्थित रहे