महू विधानसभा क्षेत्र मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया
महू शहर कांग्रेस कार्यालय में डिजिटल इंडिया के ओरिजनल जनक,कम्प्यूटर क्रांति के कर्णधार, 18 वर्ष के युवाओं को लोकतंत्र का अधिकार देने वाले, पंचायत राज लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 33 वीं पुण्यतिथि पर महू शहर के समस्त कांग्रेस जनों जिसमें मुख्य रूप से महू युवक कांग्रेस के साथ ही महू शहर कांग्रेस कमेटी, महू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मानपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सिमरोल चोरल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सेवादल कांग्रेस, एनएसयूआई, एवं महिला कांग्रेस ने मिलकर स्वर्गीय राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर सभी ने अपने उद्बोधन में राजीव जी एवं उनकी कार्य शैली को देश की प्रगति का प्रमुख बताते हुए देश में उन्नति के लिए सदैव राजीव जी का नाम रोशन रहेगा, एवं युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए अपने विचार रखें! इस अवसर पर मुख्य रूप से कैलाश दत्त पांडे मुजीब कुरैशी पप्पू खान राजकुमार बागड़ी शक्ति सिंह गोयल अजय धनावत सुनील मित्तल अशोक चौहान ओम प्रकाश चौहान हुकम सिंह आंजना संजय चौहान मोतीलाल वर्मा सतनारायण दाजी विनोद भार्गव मुन्ना पहलवान निखिल वर्मा परवेज खान कृष्ण बाडुकिया अरविंद गुणावत शाकिर खान प्रवीण पाटिल सतीश शेखावत सद्दाम पटेल जुगनू धनावत श्वेता डिसूजा समा खान यदुनंदन पाटीदार जगदीश राठौर गोविंद शर्मा रवीश जादम आदि उपस्थित थे l