श्री एकेडमी के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणामों के साथ महू तहसील में फहराया परचम
विद्यालय परिवार ने कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों एवं पालकों का किया सम्मान।ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी के विद्यार्थियों का कक्षा 5,8,10 एवं 12 के बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहे। कक्षा कक्षा 5 में निहाल बनारसी 92 ,प्रिंस शर्मा 90 ,संध्या बनारसी 89,,प्रियांशु पटेल 87,हार्दिक पाटीदार 87,सिद्धि नाहर ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए ।कक्षा 8 में नैतिक पाटीदार 87 ,सूरज जाट 86,कार्तिक कादंबरी 83,राजश्री सिसोदिया 82 ,शुभिका खनगवाल ने 81 प्रतिशत अंक हासिल किए।कक्षा 10 में सहजल वर्मा 93, माधुरी यादव 87, योगिता पाटीदार 86 ,राजेश्वरी सिसोदिया 86, कौशल ठाकुर 85, जानवी कदम 85 नंदनी पाटीदार ने 84 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा 12 में गणित एवं विज्ञान संकाय में रितेश आंजना 91 ,पूजा दांगी 87,विनय भालेराव 86,प्रतिभा कदम 82 विनीता देशवाल 81 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय में निकिता केलोत्रा 87,हर्षिता कादंबरी 85,कनिष्का पाटीदार 82,अक्षिता सुले ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी कक्षाओं में 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की।
5 एवं 8 का 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।आज कक्षा 5 एवं 8 की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं पालकों का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया।सभी विद्यार्थियों को माता पिता के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों की इस सफलता पर मिश्रीलाल पाटीदार ,डायरेक्टर राजेश पाटीदार ,प्राचार्या हेमलता पाटीदार , विजय पाटीदार, संतोष अग्रवाल कॉर्डिनेटर संदीप पाल,मंजुला राठौर एवं सभी शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई प्रेषित की ।