ईद मिलन समारोह में समाज सेवियों का सम्मान भी किया गया
मानपुर से इस्माइल सैफ़ी
इंदौर के सैफ़ी नगर में हर वर्ष अनुसार जौहर मानपुर वाला के निवास प्रांगण में ईद मिलन समारोह
आयोजित किया गया। जिसमें इंदौर शहर काज़ी
इशरत अली, गणेशाचार्य कैलाश नागर,
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी असग़र अली फ़ीदवी व
चिकित्सा सहायता में उत्कृष्ट कार्य करने वालेपूर्वएसडीओ
लोकनिर्माण विभाग हुसैनी भाई साज़ इंजीनियर का अतिथियों ने शाल, श्रीफल,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर लोक स्वामी के मालिक संपादक जीतू भाई सोनी,मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सनवर पटेल,क्षेत्रीय पार्षद सादिक खान,
हदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर
मोहम्मद अली, डाक्टर
सनवर पटेल, इंदौर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम,
संस्था आवाज़ ग्रुप के शब्बीर रंगवाला, प्रभात किरण के
हिदायतुल्ला खान,आदिल सईद, शरीफ कप्तान,
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा, देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, पूर्व पार्षद छोटे यादव,
महमूद कुरेशी,इकबाल चप्पू , जयकिशन बौरासी,
मज़हर हुसैन सेठजीवाला, हज कमेटी के सदस्य हैदर महुवाला, हैदर कौसर,
अली हुसैन रूबी,वरिष्ठ एवोकेट अब्बास जौहर
फ़िरोज़आरिफ बेटमा,
मज़हर हसन बन्दूकवाला,
हकीम सिंधी,सब्बर गुलरेज,
इस्माइल सैफ़ी, संस्था सिलसिला की टीम, जज़्बा
के डा, खालिद खान, परवेज़ कुरेशी, ई टी वी उर्दू के सैय्यद निज़ाम अली, सरफराज खान,मंसूरकाज़ी,
सुबुर अहमद,वसीम भाई,
शायर शाहिद मासूम, बोहरा समाज इंदौर के सेकेट्री शेख खुज़ेमा पेटीवाला,अब्बास
बड़वानी वाला,नजमुद्दीन मलेक वाला, असग़र बैटरी वाला, नजमुद्दीन खुर्शीद,
सैफ़ी सफ़दरी (बैंक)
असग़र अली भोपाल वाला,
कुसे मानपुरवाला, कुतबुद्दीन
मानपुरवाला, अक्खा बेटमा वाला, सहित बड़ी संख्या में
तमाम लोग ईद मिलन समारोह में उपस्थित थे !
सभी लोगो ने शिरखुरमे
नमकीन, खजूर, गरमागरम
व्यंजनों का आनन्द लिया।
मिलन समारोह सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक
लगातार चलता रहा।
कार्यक्रम का संचालन फ़िरोज़ आरिफ व मज़हर हसन बन्दूकवाला ने किया
अतिथियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम आयोजक जौहर
मानपुरवाला ने !