इंदौर जिले में मीणा समाज के आराध्य देव भगवान मीनेष जन्मोत्सव जगह-जगह धूमधाम से मनाया
महू-इंदौर – जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया इंदौर जिले में मीणा समाज के आराध्य देव भगवान मीनेष जन्मोत्सव जगह-जगह धूमधाम से मनाया सबसे पहले इंदौर निरंजनपुर में मीनेष भगवान मंदिर में ढोल धमाकों के साथ पूजा अर्चना कर भोजन प्रसादी वितरण की मीणा समाज आयोजक समिति निरंजनपुर रतन मीणा द्वारा भगवान मीनेष जन्मोत्सव सफल बनाया इस अवसर पर मुख्य रूप से बसंतीलाल मौर्य, जुगनू जादवसिंह धनावत, राम खिलाड़ी मीणा, सुनील मीणा, प्रहलाद मीणा, दीपा प्रकाश मीणा, उदय मीणा, हरिओम पत्रकार, ज्योति शेषराम मीणा, देवीलाल मीणा, राजेश मीणा, केशव मीणा, कमलेश मीणा, मनीष मीणा, गौरव मीना, राधेश्याम मीणा, संतोष भोंडा, मुन्ना मीणा, गोपाल धनावत, रामरतन मीणा, रेखा मीणा, रमा मीणा, माया मीणा, अनीता मीणा, उर्मिला पंडित, कला मीणा, कविता मीणा, गायत्री मीणा, लक्ष्मी मीणा, साधना मीना, आरती मीणा, सीमा मीणा, राजकुमारी मीणा, शिव मीणा, लकी मीणा,अश्विन मीणा इत्यादि सैकड़ो समाज जन उपस्थित रहे इसी क्रम में मानपुर बस स्टैंड के पास शंकर मंदिर प्रांगण में मानपुर मीणा समाज द्वारा मीनेष भगवान की आरती के साथ प्रसाद वितरण की गई आरती में मुख्य रूप से जुगनू जादवसिंह धनावत, मनमोहन गुनावत, सुभाष ताजी, पवन मीणा,अरविंद गुनावत, गिरिराज मीणा, विष्णु मीणा, रमेश मीणा, लोकेश मीणा,विजयसिंह मीणा, पप्पू मीणा, मंगेश मीणा, अशोक मीणा, विशाल मीणा,अजय मीणा,पंकज मीणा, गोपाल मीणा, राकेश मीणा, विजय मीणा, मुकुल मीणा, मानव चांदा, सुजीत मीणा, अमन मीणा, रोहित मीणा,इत्यादि शामिल हुए।