मानपुर में बोहरा समुदाय ने ईद का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया
मानपुर से कुतबुद्दीन सैफ़ी दाऊदी बोहरा समाज ने ईदुल फितर का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया। की ईद के अवसर पर बोहरा धर्मगुरु के शिष्य आमिल साहब मुल्ला हुजेफा भाई मिथई ने ईद की विशेष नमाज़ बुरहानी हाल मरकज में अदा करवाई। समाजजनों ने नमाज़ के बाद ईद की बधाइयों का आदान प्रदान किया। इस खुशनुमा मौक़े पर आमिल साहब ने भी वरिष्ठजन व समाजजनो को ईद की बधाई दी। औऱ सभी ने देश मे अमन चैन व बोहरा धर्मगुरु सैय्यदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के
दिर्घायु होने की कामना की!
रमज़ान माह में पूरे तीस दिनों तक सामूहिक भोज का आयोजन सैयदना साहब की रज़ा से सादिक हुसैन सफक्कत हुसैन खेड़ी वाला की औऱ से किया गया। इसी तरह तीस दिनों तक इफ्तार व ईद के दिन शिरखुरमे का आयोजन मौला की रज़ा से स्व, असग़र अली सैफ़ी परिवार ने किया! रमज़ान माह की भोज,इफ्तारी,व अन्य व्यवस्थाओ में समाज के कौसर देपालपुर वाला,अब्बास सैफ़ी,
होज़ेफ़ा टीन वाला,मुरतुज़ा चक्की वाला कुतबुद्दीन सैफ़ी मोइज़ आरिफ, मुरतुज़ा खेड़ीवाला, मुफद्दल टीन वाला, मुस्तफा खेड़ीवाला,
का सराहनीय सहयोग रहा।
ईद की खुशी की मजलिस में समाज के पदाधिकारियों मोइज़आरिफ,
मुरतुज़ाचक्कीवाला,
जोयब बुरहानी, मुरतुज़ा खेड़ीवाला,आदि ने आमिल साहब को नजवा भेंट कर सम्मान किया !
मजलिस का संचालन
आमिल साहब ने किया समाज जनों सहित आमिल साहब का आभार मोइज़ केज़ार आरिफ ने किया।