
कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन 6 अप्रैल को अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अनेक नेता उपस्थित रहेंगे
महू-जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया आगामी धार महू लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को विजय बनाने हेतु विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन महू में 6 अप्रैल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में महू विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मीटिंग डोंगरगांव केसर पैलेस में संपन्न हुई। मीटिंग में कार्यकर्ता सम्मेलन का स्थान स्थानीय ड्रीमलैंड चौक महू रखा गया साथ ही कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने के लिए संसाधनों की व्यवस्था व भोजन पानी की व्यवस्था के लिए समिति बनाई।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जीतू पटवारी महू विधानसभा में आ रहे हैं उनका स्वागत ऐतिहासिक होना चाहिए सर्वप्रथम उन्हें अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फिर सभा स्थल पर लाया जाएगा हमने क्षेत्र अनुसार सबको जिम्मेदारियां प्रदान कर दी है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, सज्जनसिंह वर्मा,रवि जोशी, राधेश्याम मुवेल उपस्थित रहेंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाशदत्त पांडे, सत्यनारायण दाजी, हंसराज वर्मा, यदुनंदन पाटीदार, बाबूलाल भूत,जीतू ठाकुर, विजेंद्रसिंह चौहान, शक्तिसिंह गोयल, गोविंद शर्मा, अफसर पटेल, मंसूर पटेल, मुस्ताक खान, अशोक सैनी, बैकुंठ पटेल, कमल चौधरी, सुभाष पटवारी, रामचंद्र गुर्जर, जनपद प्रतिनिधि चंदरसिंह ठाकुर, विलीन पाटीदार, मनोहर गावड़, भूरु भाई, तोलाराम बरगट, भगवानदिन खलीफा, देवेंद्र अग्रवाल, अजय धारू, राजकुमार बागड़ी, मुन्ना पहलवान, नरेश जोशी, हुकम आंजना,विवेक सकोरिया, श्वेता डिसूजा, प्रेमलता तिवारी, सुनीता कोरी, शिवनारायण पाटीदार, धर्मेंद्र चौहान, कैलाश गोयल, किशोर बिवाल,मनमोहन गुनावत, संतोष बुंदेड़, राधेश्याम मुकाती, महेश वर्मा, राधेश्याम गुर्जर, गोविंद टेलर, ओम पटेल, सदाशिव पटेल, संजय चौहान, सुनील मित्तल, रंजीत गौहर, भगवान चौधरी, सुनील भंडारी, लोकेश जाट, घनश्याम यादव, भारत मीणा, अजय धनावत, गौरव शर्मा, रोहित कागट,पवन मुकाती, अंतर यादव, सुनील यादव, प्रवीण पाटिल,सद्दाम पटेल, अभिषेक यादव, प्रीतम वर्मा, कालू जैन, अरुण गुर्जर, सुभाष पाटीदार, निलेश जुलवानिया, मुजीब खान, सुरज यादव, रवि पटेल, इत्यादि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे और अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन जुगनू जादवसिंह धनावत ने किया और आभार अजय धारू ने माना।