
बुरहानी मरकज़ मानपुर में बोहरा धर्मगुरु सैय्यदना का जन्मदिन मनाया गया
मानपुर से इस्माइलसैफी.
दाऊदी बोहरा समाज के तिरपनवे धर्मगुरु आली कदर मुफ़द्दल सैफुद्दीन (तउश) का जन्मोत्सव सैय्यदना साब के प्रतिनिधि के रूप में रमज़ान में नमाज़, इबादत,व प्रवचन के लिए पधारे गोधरा गुजरात निवासी व मरोल मुम्बई बोहरा यूनिवर्सिटी से मुल्ला होज़ेफ़ा मिथई ने केक काटकर सभी समाज़ जनों का मुंह मीठा करवाया।व सभी को सैय्यदना साहब के
जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर समाज़ के बच्चो,व युवा वर्ग ने बुरहानी हाल प्रांगण में जमकर आतिशबाजी की। समाज के प्रमुख सचिव मोइज़ केज़ार आरिफ व संयुक्त सेकेट्री मुरतुज़ा चक्की वाला व मुरतुज़ा खेड़ी वाला ने समाज की औऱ से आमिल साहब को सैय्यदना साहब के जन्मदिन की बधाई देते हुए केक खिलाया। इस अवसर पर सहायक सेकेट्री मुरतुज़ा चक्कीवाला, मुरतुज़ा खेड़ी वाला, बुरहानी मानपुरवाला, जोयब बुरहानी, केज़ार आरिफ, यूनुस हैदरी, अब्बास सैफ़ी,
हुसैन काका खुर्दीवाला,
सादिक टीनवाला, हुसैन देपालपुर,मुदर सेठ खुर्दी वाला,एफ,एम,बी सेकेट्री कुतबुद्दीन सैफ़ी, मुस्तुफा इज़्ज़ी, हकीमुद्दीन सैफ़ी, होज़ेफ़ा टीनवाला, सी,ए,ताहेर खुर्दी वाला,
कौसर देपालपुरवाला,
मुरतुज़ा हैदरी,मुफद्दल
टीनवाला,जूज़र टीनवाला,
मुस्तफा खेड़ीवाला, बोहरा समाज जन संपर्क प्रमुख
इस्माइलसैफी,सहित समाज की महिलाएं,पुरुष,व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह के दौरान सैय्यदना साहब को दिर्घायु करने की प्रभु से दुआ की गई।
समारोह का सफल संचालन सहायक सेकेट्री मुरतुज़ा चक्की वाला ने किया।
समाज के प्रमुख सचिव
मोइज़ केज़ार आरिफ ने आमिल सहित समाज जनों का आभार व्यक्त किया।