31वी राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए श्री एकेडमी के 2 विद्यार्थियों का चयन
न्यूज़ वार.
मध्यप्रदेश खेल विभाग द्वारा आयोजित 30वीं जूनियर राज्य बेसबॉल प्रतियोगिता मंदसौर जिले में आयोजित की गई थी। जिसमें श्री ऐकडमी कोदरिया के छात्र अनुज राजेश पाटीदार, तरुण दिनेश पाटीदार एव योगेंद्र रामेश्वर सेन ने मुख्य कोच गिरीश उपाध्याय, सह कोच अंकित जोशी एवं सुदर्शन पाटीदार इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुऐ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु 10,000 क़ी छात्रवृत्ति प्रत्येक विद्यार्थी को प्रदान की गई । इसी के साथ 31 राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता संगरूर पंजाब के लिए श्री एकेडमी के शिवम वीरेंद्र आंजना एवं कुणाल जयंत यादव का चयन हुआ है ।उन्होंने आज संगरूर पंजाब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया। इस उपलब्धि पर संस्था डायरेक्टर राजेश पाटीदार, प्राचार्या हेमलता पाटीदार ,स्काउट ब्लॉक कॉर्डिनेटर नारायण चौहान, मिश्रीलाल सुले,सुरेश खंडेलवाल,कमलेश मिश्रा,विजय विजयवर्गीय,उमेश खंडेलवाल,
विजय सुले,रमेश चंद्र सोनी ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई प्रेषित की ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें