महू ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओ कि महत्वपूर्ण बैठक जो गए उनको भूल जाओ संगठन को मजबूत कर गुटबाजी खत्म करें ,
महू –आगामी लोकसभा चुनाव कि तैयारी व संगठन कि मजबूती के लिए विचार विमर्श व रणनीति बनाने के लिए महू विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओ कि बैठक ग्राम जामली मे 17 मार्च 2024 रविवार को रात्री आठ बजे सम्पन्न हुई।
पूर्व सरपंच दिनेश भूत सहित जामली के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मिटिंग का आयोजन किया, उपस्थित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में आगामी लोकसभा चुनाव एकजुटता के साथ लड़ने का संकल्प लेकर कांग्रेस संगठन कि मजबूती के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में 35 ग्राम पंचायत के एक सौ पांच प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए व सुदूर पंचायत के कार्यकर्ताओ ने मोबाइल पर अपनी सहमती दी।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई बैठक मे ओमप्रकाश पाटीदार, संजय चौहान, विष्णु हारोड़, रामचंद्र चौहान, कन्हैयालाल ठाकुर, राजेश पटेल, रवि पाटीदार, रंजीत गौहर, मुसव्वीर भाई,यदुनंदन पाटीदार ,अभिषेक यादव, बैकुंठ पटेल, नारायण पटेल, लोकेश जाट, सुनील भंडारी, धर्मेंद्र बिरथरे, जुगनू धनावत, विजेंद्रसिंह चौहान, शक्तिसिह गोयल, मनीष वर्मा पुनीत शर्मा राजकुमार बागड़ी, संजय शर्मा मामा सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव रखे,स्थानीय कांग्रेस संगठन संबंधी महत्वपूर्ण प्रस्तावो से संगठन के नेतागण को अवगत कराया जायेगा। महू विधानसभा के हरसोला में 21 मार्च को व मानपुर में 23 मार्च को बैठक का आयोजन होगा। शीघ्र ही सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ कि बैठक महू में रखना तय हुआ। समन्वय समिती बनाकर सामूहिक नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में महू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प लिया गया। अंत मे आभार दिनेश भूत ने व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें