♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हरसोला की भमती पहाड़ी को लीज पर देने का विरोध. एसडीएम व खनिज अधिकारी ने बनवाया पंचनामा

महू l शासकीय जमीनों पर खदान लगाने का धंधा मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहा है तहसील के हरसोला गांव में चरणोंई की भूमि भमती पहाड़ी को लिज पर लेने का विरोध जारी है बुधवार को एसडीएम श्री श्री चरणजीत सिंह हुड्डा जिला खनिज अधिकारी श्री नामदेव राजस्व निरीक्षक शंकर डाबर मौके पर पहुंचे व पंचनामा बनाया यहां पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री मनीष वर्मा श्री धर्मेंद्र हरोड़ व ग्रामीणों द्वारा पहाड़ी पर खदान लगाने का विरोध किया गया क्षेत्रीय विधायक श्री ऊषा ठाकुर ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी उसके बावजूद माफिया पहाड़ी को लेने के लिए प्रयास कर रहा है गौरतलब है गांव के आसपास  की जमीनों पर कब्जा व खनन के कार्य  पटवारी व खनिज अधिकारियों की मिली भगत के चलते जोरों पर चल रहा है 24 घंटे डंपर गांव से आते जाते देखे जा सकते हैं क्या इतनी बड़ी मात्रा में रॉयल्टी काटी जाती है यह जांच का विषय है श्री हुड्डा ने बताया कि मामले में पंचनामा बनाया गया है वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भेजी जाएगी जो भी निर्देश होगा उसे पर अमल किया जाएगा वहीं अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close