स्वर्गीय राधेश्याम स्मृति फुटबॉल स्पर्धा चंद्रावत और आदिवासी क्लब ने जीते मैच
महू l- स्व. राधेश्याम स्मृति जिला स्तरीय फुटबाल स्पर्धा में शुभारंभ के बाद दो मैच खेले गये पहला मैच पहला मैच चंद्रावत फुटबाल क्लब महू विरूद्ध महू स्पोर्टीग फुटबाल क्लब महू के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही टीमो के खिलाडीयो ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जनता को अपने खेल से आकर्षित किया दोनो ही टीम के खिलाडी मेच के अंत तक कोई गोल नही सके अंत में मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर सें लिया गया जिसमें चंद्रावत फुटबाल क्लब महू 5-4 सें विजय रही।
स्पर्धा का दुसरा मैच आदिवासी एकेडमी विरूद्ध रसलपुरा फुटबाल क्लब महू के मध्य खेला गया। जिसमें दोनो टीम के खिलाडीयो ने अपने छोटे-छोटे पासो सें शानदार प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया आदिवासी फुटबाल क्लब के खिलाडीयो द्वारा शानदार खेल का प्रदर्षन कर अपनी टीम को 1-0 सें बढत दिलाई और अंत में आदिवासी एकेडमी फुटबाल क्लब महू 1-0 सें विजय रही।
मैच के मुख्य अतिथि शक्ति सिंह गोयल प्रदेंश महामंत्री प्रदेंश काग्रेस, अध्यक्षा प्रचार्य श्री डाक वाले साहब ने कि अतिथियो का स्वागत युवा मंच के संरक्षक श्री रामकिशोर शुक्ला, युवा मंच अध्यक्ष विश्वास दुबे स्पर्धा सचिव आनंद वर्मा, वीरू भाई, बिटटी भाई अजय यादव संतोष कदम, महेष पाल, दिपेंष कौषल, सोनु कदम आदी ने किया
टुर्नामेंट सह-सचिव शषि यादव ने बताया की स्पर्धा के दुसरे दिवस में तीन मैच खेले जावेगे पहला मैच 7 स्ट्राईकर फुटबाल क्लब विरूद्ध राधेष्याम फुटबाल क्लब महू, दुसरा मैच गोल्डन फुटबाल क्लब महू विरूद्ध महू रेड फुटबाल क्लब महू एवं तीसरा मैच डायमंड फुटबाल क्लब महू विरूद्ध डे-बोर्डीग फुटबाल क्लब महू के मध्य खेला जावेगा।