
महू में हत्या के बाद तनाव, शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम
महू, lशहर के जोशी मोहल्ले मे दो दोस्तों में किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई बात इतनी बड़ी की एक दोस्त ने दूसरे को चाकू मार कर घायल कर दिया जिसकी अधिक रक्तस्राव होने के चलते मौत हो गई पुलिस ने बताया कि विशाल यादव को हथियार से गले पर गंभीर चोट होने से अन्य साथी सिविल अस्पताल महू लेकर पहुंचने पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह

परिजनों ने शंव यात्रा घर से निकाल कर मोती महल चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और आक्रोसित लोगों ने मांग की आरोपी के मकान को तोड़ा जाए यहां महू थाना प्रभारी संजय द्विवेदी एसडीओपी दिलीप चौधरी द्वारा समझाइए दी गई किंतु नहीं मानने पर एसडीम विनोद राठौड़ भी यहां आ गए उसके बाद लगभग 30 मिनट तक उन्हें हर प्रकार से समझने की कोशिश की गई किंतु वह अपनी मांग पर अड़े रहे और उसके बाद वह शव को लेकर किशनगंज ओवर ब्रिज ले जाने हेतु चल पड़े पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई जिसमें काफी धक्का मुक्की भी हुई किंतु शव को लेकर कुछ ही समय में वह किशनगंज ओवर ब्रिज पहुंच गए और चक्का जाम कर दिया इस दरमियान एएसपी रूपेश द्विवेदी एवं एस ऐच कोलाय कैंटोनमेंट बोर्ड इंजीनियर भी वहां पहुंच गए एसडीम सहित सभी अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की और बताया कि यह कैंटोनमेंट बोर्ड है उसके अनुसार कार्य होगा किंतु वह नहीं समझ पाए इस दौरान महू की विधायक उषा ठाकुर से फोन पर श्रीमती प्रेम चौधरी एवं विशाल के भाई भूरु से बात कराई गई किंतु बात नहीं बनी चक्का जाम डेढ़ घंटे तक चलता रहा इस दौरान दोनों और -लंबी दूरी तक वाहनों की कतारे लग गई उसके बाद प्रशासन द्वारा 7 दिन का समय अरे यार कार्रवाई के लिए दिया गया है lएएसपी रूपेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि हत्या के मुख्य आरोपी मनीष यादव को पकड़ लिया है हत्या होने से लोगों में असंतोष था इसलिए उन्होंने चक्का जाम किया उनकी मांग थी कि आरोपियों के मकान तोड़े जाए इस संबंध में कार्रवाई हेतु 7 दिन मैं समस्या हल करने की बात कही l
.