
स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ ही निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया साथ ही बढ़-चढ़कर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षक संदीप पाल सुदर्शन पाटीदार ललितेश बैरागी ,रोहित नायर, हितेश कदम, विनय परमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात विद्यार्थियों के साथ सामूहिक नमस्कार संपन्न करवाया । इसके पश्चात विद्यालय में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी और उनके चित्र को बनाकर उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त की। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालक प्राचार्या श्रीमती हेमलता पाटीदार के निर्देशन में आयोजित हुआ अंत में कार्यक्रम का आभार शिक्षक अनमोल यादव ने माना।