♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री एकेडमी कोदरिया के चार विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड मानक की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन एवं प्रत्येक छात्र को 10000 की छात्रवृत्ति।

ग्राम कोदरिया स्थित श्री एकेडमी के चार विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता 2022-23 के लिए वर्ष 2023-24 में बाल वैज्ञानिक के तौर पर चयन हुआ है । इन विद्यार्थियों ने अपने आसपास की समस्याओं को देखते हुए उन समस्याओं का समाधान निकाला और अपने आइडिया को अपने विज्ञान शिक्षक और मार्गदर्शी शिक्षक राजेश पाटीदार के निर्देशन में इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भेजा। इन चारों विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को प्रोटोटाइप के निर्माण के लिए ₹10000 की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है ,और उन्होंने उसके ऊपर मॉडल तैयार किए हैं सर्वप्रथम कुमारी श्री राजेश पाटीदार ने जो की एक भारत स्काउट एंड गाइड की गाइड है ने एक स्मार्ट कैंपिंग टेंट बनाया है । स्मार्ट टेंट के अंदर कभी भी कैंपिंग करने के दौरान आवश्यकता में आने वाली सभी जरूरतों को उसमें पूरा किया है सौर ऊर्जा के उपयोग से चार्ज होने वाला उसमें लाइट है, एक मोबाइल चार्जर , टूलकिट ,फर्स्ट एड बॉक्स , टावर एंटीना स्लीपिंग बैग है । साथ ही इस प्रकार के टेंट को आसानी से दो से लेकर 6 लोगों के लिए उपयोग किया जा सकेगा और बड़े ही आसानी से एक जगह से दूसरे स्थान पर ले जाकर उपयोग में लाया जा सकेगा। इसी प्रकार कुमारी राजेश्वरी सुरेश सिसोदिया ने एक वाटर पाइप फिक्सर बनाया है जो की नल और पाइप को जोड़ने का एक साधारण सस्ता सा उपकरण है जो कि बिना स्क्रू ड्राइवर के कसा और खोला जा सकता है। इसकी सहायता से नल और पाइप को एक दूसरे से दूर होने से रोकने में सहायक होगा। दो पाइप को आपस में जोड़ने पर भी अगर उन दोनों पाइपों पर प्रेशर से पानी आएगा तो दोनों तरफ क्लिप लगाकर उसे पाइप को रोका जा सकेगा। बिना किसी स्क्रू ड्राइवर के इन स्कूल को कसा जा सकता है और आसानी से उपयोग किया जा सकता है तीसरे चयन के तौर पर अंशिका शर्मा जिन्होंने एक कर्टन फोल्डिंग क्लिप का निर्माण किया है जिससे कि किसी भी घर में बालक बूढ़े और सभी को पर्दों के एक तरफ से दूसरी तरफ करने में समस्याएं होती है तो अंशिका ने एक क्लिप के माध्यम से दो डोरियों को पर्दे में लगाकर उसे आसानी से एक ही तरफ से खोलने और बंद करना दिखाया है । जिसमें नीचे छोटा बच्चा भी डोरी खींचकर पर्दे को खोल सकता है और बंद कर सकता है ।चौथे प्रयोग के तौर पर चेतन भाटी जिन्होंने “ब्रेक्स इन एवरी काइंड आफ ट्रॉली” नाम की प्रोजेक्ट पर काम किया। उन्होंने देखा कि किसी माल,हाथ ठेला, अस्पताल में स्ट्रेचर, इन सभी को पहियों पर संचालित किया जाता है और जब इन्हें स्पीड में चलाया जाए तो रोकने में परेशानी होती है तो इन इस समस्या को देखते हुए उन्होंने इसमें ब्रेक इंस्टॉल किए हैं। जिसमे हैंड ब्रेक होता है उसे मैन्युअल रखा जा सकता है । और पैर में स्टैंड ब्रेक होता है जिससे कि उसे स्थाई तौर पर भी रोक कर खड़ा किया जा सकता है इन चारों विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शी शिक्षक राजेश पाटीदार के साथ में इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर महू क्षेत्र को गौरवान्वित किया किया है। संभागीय स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का चयन हुआ है।संभाग में प्रदर्शन के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का चयन होगा । श्री एकेडमी के विद्यार्थियों की उपलब्धि पर बीआरसी श्री अनुराग जी भारद्वाज , बी ई ओ श्री माधव सिंह जी बामनिया ,संकुल प्राचार्या श्रीमती सुधा पटेल , स्कूल डायरेक्टर राजेश पाटीदार , स्कूल प्राचार्य श्रीमती हेमलता पाटीदार , मिश्रीलाल जी सुले , सुरेश जी खंडेलवाल , ग्राम कोदरिया सरपंच सतीश जी डावर ,जनपद पंचायत सदस्य सुनीता लाहौरे सुभाष जी पाटीदार , मनोज जी पाटीदार ,महेश यादव, संजय जी मामा स्कूल स्टाफ ने बधाई प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close