♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आदिवासी गांव बेका में पहुंचकर लगाई रात्रि चौपाल

ग्रामीणों से हुए रूबरू और उनकी समस्याएं जानी
दिनेेेश राठौर संपादक
गांव में पहुंच कर इलाज नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए
इंदौर 10 जनवरी 2024..
कलेक्टर श्री आशीष सिंह  इंदौर जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बेका पहुंचे यहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाई ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। ठंड होने के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर की राह देख रहे थे कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर विकास कार्य में आ रहे अवरोधों को दूर कर तुरंत और यथासम्भव निराकरण की बात कही। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन और महु के एसडीएम श्री विनोद राठौर भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह विभागीय अधिकारियों के दल के साथ ग्राम बेका पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां उप स्वास्थ्य केंद्र है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ नहीं आ रहे हैं। इसके लिए इलाज के लिए चोरल जाना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सी एच ओ श्री प्रतीक पाठक की तुरंत सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की दिक्कत है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहां पर टंकी बन गई है, पाइपलाइन भी डल चुकी है, परंतु यह चालू नहीं हो रही है। कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए की यह योजना शीघ्र शुरू की जाए जिससे कि ग्रामीणों को तुरंत पानी मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बेका से कुशलगढ़ तक मार्ग निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने गांव के माध्यमिक स्कूल को हाई स्कूल में उन्नत करने के लिए भी प्रस्ताव बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कलेक्टर श्री सिंह ने गांव में निर्मित किया जा रहे आंगनबाड़ी भवन का कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। गौर तलब है कि वर्तमान प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राघवेंद्र कुमार सिंह भी इंदौर कलेक्टर रहने के दौरान इस तरह की चौपाल पूरे जिले  के ग्रामीण क्षेत्रों में लगा चुकेे हैं इस तरह ग्रामीीणों से चर्चा होने के चलते समस्याओं का निराकरण होता है वही लापरवाह पर कार्रवाई भी होती है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles