संगठन व एकता के साथ लड़े चुनाव, सहकारिता में बनाएं अपनी सरकार: विधायक उषा ठाकुर
सहकाèरिता चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक
महू। सिमरोल रोड ब्रिज स्थित विधानसभा महू के भाजपा कार्यालय पर सहकारिता चुनाव को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा के सहकारिता क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर मौजूद थी। जहां उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता का चुनाव संगठन व एकता के साथ लड़ना है। सहकारिता में अपनी सरकार बनानी है। इस दौरान विशेष रूप से सहकारिता वरिष्ठ नेता कंचन सिंह चौहान, प्रह्लाद सिंह ठाकुर, रामचंद्र यादव, चुनाव संचालक सुभाष महोदय, वीरेंद्र सिंह अंजना, मांगीलाल जाट, कैलाश अग्निहोत्री, दिनेश पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय, जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, वर्मा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष बीरबल डाबर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव के साथ चारों मंडल के अध्यक्ष, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व सरपंचगण मौजूद रहे।