♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ग्राम पंचायत राजपुरा उमठ, कुलथाना, चोरल और ग्वालू में हुआ यात्रा का समापन

महू। तहसील महू की 78 ग्राम पंचायतो में बीते 20 दिनों से निकल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन हुआ। जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय के नेतृत्व में इन पंचायत क्षेत्र में निकली इस यात्रा में लगभग 20 हजार हितग्राही लाभान्वित हुए। जिसमें जनपद पंचायत सीईओ पंकज दरोटिया का भी सहयोग रहा।

जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय ने बताया कि ग्राम पंचायत राजपुरा उमठ, कुलथाना, चोरल और ग्वालू में यात्रा का समापन हुआ। 78 पंचायत में निकली संकल्प यात्रा में क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर के नेतृत्व में विधानसभा महू को आदर्श विधानसभा बनाने का अव्वाहन भी किया। यहां पर शासकीय स्कूलो में आयोजित शिविरों में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं का पात्र हितग्राहियों पंजीयन किए गए। संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाओं के पंजीयन करवाए गए। यात्रा के माध्यम से केंद्रीय जनकल्याण कार्य योजनाओं की उपस्थिति लोगों को जानकारियां भी दी गई। यहां पर पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों ने हितग्राहियों को योजना में जुड़ने के लिए पंजीयन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र नागरिकों के पंजीयन कराकर उन्हें हाथों-हाथ गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किया गया। साथी प्रमाण पत्र भी दिए गए।

इन विभागों के सहयोग से सफल रही यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा का वेटनरी, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना विभाग, आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फॉरेस्ट विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएचई विभाग सहित तहसील स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से यात्रा का सफल आयोजन किया गया। संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार राधा वल्लभ धाकड़, महिला बाल विकास विभाग से सुशील चक्रवर्ती, जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, सुनील गहलोत, रामचंद्र यादव, डॉ. रीता उपमन्यु, रूपेश बाग मौर्य, नितेश शर्मा, संजय यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बीरबल डाबर, उमेश ओसारी, हरीश ओसारी व धर्मचंद कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपाई नेता मौजूद थे।
……………………………………….

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles