♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री एकेडमी कोदरिया के स्काउट और गाइड राज्यपाल अवार्ड के तृतीय सोपान के जांच कैंप के लिए किया प्रस्थान

ग्राम कोदरिया महू स्थित श्रीएकेडमी के 16 स्काउट एवं गाइड ने भारत स्काउट एंड गाइड के तृतीय सौपान के जांच शिविर के कैंप में प्रतिभागिता के लिए प्रस्थान किया।यह प्रशिक्षण रामचंद्र राहगीर प्रशिक्षण केंद्र कालाकुंड, महू पर आयोजित हो रहा है।इस प्रशिक्षण में श्री एकेडमी स्काउट एवं गाइड दल ने कब मास्टर रोहित नायर के साथ प्रस्थान किया। पूरे इंदौर संभाग के ड्यूटी सौपान उत्तीर्ण सभी स्काउट और गाइड साथ में ट्रेनिंग लेंगे । इस शिविर में विद्यार्थियों को राज्यपाल अवार्ड की बारीकियां बताने के साथ ही प्रशिक्षण दिया जाएगा और तृतीय सौपान पूर्ण करने का प्रशिक्षण पूर्ण करवाया जाएगा। तृतीय सौपान परीक्षा पूर्ण होने के बाद विद्यार्थियों का राज्यपाल अवार्ड के लिए चयन होगा उन स्काउट एवं गाइड का मध्य प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा राज्यपाल अवार्ड देकर सम्मान किया जाएगा ।यह प्रशिक्षण संभागीय अधिकारी श्री धीरज जी सोनी के निर्देशन में एडवांस स्काउट मास्टर,ब्लॉक सचिव महू श्री नारायण चौहान,स्काउट मास्टर नारायण दत्त ,गाइड कैप्टन अर्शी जी ,गाइड कैप्टन श्रीमती अनिता मिश्रा,गाइड कैप्टन श्रीमति अलावा और उनके साथी संचालित करेंगे।यह पूरा प्रशिक्षण राज्य स्काउट संघ भोपाल एवं राज्य उपाध्यक्ष , इंदौर जिला संघ के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र जी अग्रवाल,जिला सचिव मनीष जी अग्रवाल,स्काउट कमिश्नर कुणाल मिश्र के संरक्षण में आयोजित होगा। ग्राम कोदरिया और पूरे महू क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष की बात है । इसके लिए बी आर सी अनुराग जी भारद्वाज,बी ई ओ श्री माधवसिंह जी बामनिया ,संकुल प्राचार्या श्रीमती सुधा पटेल ,जनशिक्षक राजेश बडोदिया , उमेश चौधरी, सरपंच सतीश डावर, उपसरपंच रणवीर सिंह, जनपद पंचायत सदस्य सुनीता लाहौरे ,सुभाष पाटीदार, महेश यादव ,मनोज पाटीदार ,सुरेश जी खंडेलवाल ,उमेश जी खंडेलवाल ,कमलेश जी मिश्रा, विजय जी विजयवर्गीय , मिश्रीलाल जी सुले ,विजय सुले ,श्री एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार,प्राचार्या हेमलता पाटीदार एवं शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles