♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्री विकास कुमार, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, महू के द्वारा बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालिकाओं की खेलकुदप्रतियोगिता दिनांक 15/01/2024 सोमवार
बालको की खेलकुद प्रतियोगिता
दिनांक 16/01/2024 मंगलवार स्थान – कैप्टन शंकर लक्ष्मण हॉकी ग्राउंड गैरीसन ग्रांउड महू
*संगीत (गायन/वादन) प्रतियोगिता*
दिनांक 17 जनवरी 2024 (बुधवार)
कक्षा 9वी से 12 तक एवं कक्षा 6वी से 8वीं तक
*चित्रकला प्रतियोगिता*
दिनांक 17 जनवरी 2024 (बुधवार)
कक्षा 6वी से 8वी तक (विकसित भारत की परिकल्पना)
कक्षा 5वी तक (पर्यावरण एवं वन्य जीव)
*वाद-विवाद प्रतियोगिता*
दिनांक 18 जनवरी 2024 (गुरुवार) विषय (एक देश एक निर्वाचन व्यवस्था)
*रंगोली प्रतियोगिता*
कक्षा 5वीं तक
दिनांक 18 जनवरी 2024 (गुरुवार) विषय – (भारतीय लोक-संस्कृति)
*सांस्कृतिक प्रतियोगिता*
19 जनवरी 2024 (शुकवार)
भारतीय लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य
गणंतत्र दिवस के संबंध में आयोजित कार्यकमो की सुचना समस्त विद्यालयों को अलग से प्रेषित कर दी गयी है। किसी विद्यालय को कार्यकम की प्रति नहीं मिलती है, तो वह छावनी परिषद् कार्यालय के सामान्य विभाग से कार्यालयीन समय में कार्यकम की प्रति प्राप्त कर सकते है।
*मुख्य समारोह एवं खेलकुद प्रतियोगिता कैप्टन शंकर लक्ष्मण हॉकी ग्राउंड (गैरीसन ग्रांउड) महू एवं शेष प्रतियोगिताओ का आयोजन सी.बी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महू में किया जावेगा*।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles