♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तहसील की ग्राम पंचायत घोसीखेड़ा, बाईग्राम, कालाकुंड व सैंडल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ

शिविर लगाकर अपात्र हितग्राहियों के किए पंजीयन, योजनाओं की विस्तार से बताई जानकारियां

महू। विकसित भारत संकल्प जोड़ो यात्रा का रथ शुक्रवार को तहसील महू की ग्राम पंचायत घोसीखेड़ा, बाईग्राम, कालाकुंड व सैंडल पंचायत क्षेत्र में पहुंचा। यहां पर शासकीय स्कूल हो में आयोजित शिविरों में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं का आपात्र हितग्राहियों पंजीयन किए गए।

जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय ने बताया कि इस संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाओं के पंजीयन करवाए गए। रात के माध्यम से केंद्रीय जनकल्याण कार्य योजनाओं की उपस्थिति लोगों को जानकारियां भी दी गई। यहां पर पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों ने हितग्राहियों को योजना में जुड़ने के लिए पंजीयन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अपात्र नागरिकों के पंजीयन कराकर उन्हें हाथों-हाथ गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किया गया। साथी प्रमाण पत्र भी दिए गए। ग्राम पंचायत बाई ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सुनील गहलोत, मण्डल अध्य्क्ष सिमरोल मण्डल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रीता उपमन्यु, मण्डल पदाधिकारी संतोष डाबी, संतोष जायसवाल, संजय यादव, अजय यादव की गरिमामय उपस्थिती में शिविर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। साथ ही अन्य शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles