♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मैच के दूसरे दिन 6 मैच खेले गए कल होगा फुटबॉल श्रृंखला का फाइनल मैच

 

 महू l ऋषि वेली इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय श्रीमती कमलेश जी पति स्वर्गीय श्री किशनलाल यादव जी स्मृति में आयोजित अंतर विद्यालीन फुटबाल स्पर्धा का आज दिनांक 05. जनवरी को स्कूल स्थित खेल मैदान मैं 6 मैच खेले गए
मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र शुक्ला महू एवम श्री विशाल पिल्लई थे, अतिथियों का स्वागत स्कूल की डायरेक्टर सुश्री वंदना यादव,विकास यादव,अभिलाष यादव द्वारा किया गया।
आज स्पर्धा में 2 प्री क्वार्टर फाइनल एवम 4 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए
प्रथम प्री क्वार्टर मुकाबला स्कॉलर्स होम स्कूल विरुध लॉयंस एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें लॉयंस एकेडमी स्कूल 2/1 से विजय रही।
दूसरा प्री क्वार्टर मेडिकेप्स इंटरनेशनल स्कूल मुकाबला जय गोविंद गोपी नाथ स्कूल महू के बीच था जिसमे जय गोविंद गोपीनाथ स्कूल महू के बीच हुआ दोनो ही टीम निर्धारित समय में गोल नहीं कर पाई मैच का फैसला ट्राइब्रेकर्र द्वारा किया गया ट्राय ब्रेकर द्वारा 2 गोल से विजय रही।
तीसरा मुकाबला आनंद हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर विरुद्ध ऋषि वैली इंटरनेशनल स्कूल महू के बीच खेला गया जिसमेंऋषि वैली इंटरनेशनल स्कूल महू 2 गोल से विजय रही।
चौथा मुकाबला ऋषि वैली एकेडमी महू विरुद्ध शेयरिंग वुड वर्ल्ड स्कूल इंदौर के बीच हुआ जिसमे ऋषि वैली एकेडमी 2 गोल से विजय रही।
पांचवा मुकाबला स्कॉलर्स होम स्कूल विरुध कर्नल्स एकेडमी महू के बीच खेला गया बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया दोनो ही टीम की ओर से गोल करने के लिए ताकत लगाई गई ।जिसमें कर्नल्स एकेडमी 2/1 से विजय रही।
छटा मैच जयगोविंद गोपीनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल महू विरुद्ध गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल महू के बीच खेला गया जिसमें गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल महू 1/0 गोल से विजय रही।
दिनांक 06.01.2024 को पहला सेमीफाइनल मैच ऋषि वैली एकेडमी धरनाका महू विरुद्ध ऋषि वैली इंटरनेशनल स्कूल महू दूसरा सेमी फाइनल मैच गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल महू विरुद्ध कर्नल्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा। स्पर्धा का फाइनल मैच भी 06.01.2023 को ही खेला जाएगा।
मैच के निर्णायक भूमिका में मैच कमिश्नर श्री नीरज शर्मा, रेफरी असेसर श्री अमित शुक्ला,मुख्य रेफरी श्री दीपक फूलपगारे,रमेश पातरकर,मनोज मोरने,शिवम स्वामी,प्रद्युम वर्मा थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles