
महू की ग्राम पंचायत मेमदी, सिमरोल, शिवनगर और जोशीगुराडिया पहुंची यात्रा
महू। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गुरुवार को तहसील महू की ग्राम पंचायत मेमदी, सिमरोल, शिवनगर और जोशीगुराडिया क्षेत्र में पहुंचा। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का बड़ा माध्यम बन रही है। महू के गांव-गांव में पहुंच रही संकल्प यात्रा जहां उज्ज्वला योजना के हितग्राहियो के पंजीयन कर उन्हें योजनाओं को लाभ दिला रही है, तो वही लाडली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियो को प्रमाण पत्र वितरित कर रही हैं। इस संकल्प यात्रा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात भी मिल रही है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय ने बताया कि इस यात्रा में तमाम विभाग जो योजनाओं को संचालित कर रहे हैं वो अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाएंगे और जो लोग किसी कारण से योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं, उन्हें उसका लाभ देंगे। केंद्र सरकार जनजातीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत यात्रा का आयोजन कर रही है। जिसके तहत तहसील महू के 78 ग्राम पंचायत में यह यात्रा लगातार जारी है। प्रत्येक रोज यह यात्रा कर पंचायत क्षेत्र में पहुंच रही है। यहां पर शासकीय योजनाओं के शिविर लगाकर अपात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाकर पंजीयन किए जा रहे हैं। विकसित भारत यात्रा के दौरान लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई, ताकि इस उदेश्य में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। यात्रा में मुख्य रूप से पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय, जनपद पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, भाजपा नेत्री रीता उपमन्यु, जनपद सदस्य राजू डामोर, सरपंच दुर्गा अशोक जरिया, पूर्व सरपंच मनोज मस्कारा, पूर्व उपसरपंच विक्रम सोलंकी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय पाटीदार, तुलसीराम केलवा, कृष्ण कुमार, पंच नानूराम, शिवनगर के उप सरपंच बलराम यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता पवार, लेखराज खेर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।