♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दतोदा, नेउगुराडिया, भगोरा और अंबाचंदन पंचायत क्षेत्र में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच रहे: विधायक उषा ठाकुर

महू। तहसील महू की चार पंचायत क्षेत्र में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जहा ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यात्रा के दौरान आईईसी वैन में लगे एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय ने बताया कि महू तहसील ग्राम पंचायत दतोदा, नेउगुराडिया, भगोरा और अंबाचंदन पंचायत क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे कि केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कई बार कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच रहे हैं और नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। तहसील के 78 ग्राम पंचायतों में यह विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है तथा अनेक हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए हैं। इस यात्रा में विभिन्न विभागों की स्टालय लगाई गई। साथ ही योजनाओं के अपात्र हितग्राहियों के पंजीयन किए गए। इस दौरान महिला हितकारी को प्रमाण पत्र भी वितरीत किए गए। मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, भगोरा सरपंच सुरेश वर्मा, शैलेश गिरजे शाहिद बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles