♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ग्राम पंचायत कुमटी, अंबाडा, पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ

योजनाओं की विस्तार से बताई जानकारियां, अपात्र हितग्राहियों के किए पंजीयन

महू। विकसित भारत संकल्प जोड़ो यात्रा का रथ शुक्रवार को तहसील महू की ग्राम पंचायत कुमटी, अंबाडा, भिचोली ओर कुबाली पंचायत क्षेत्र में पहुंचा। यहां पर शासकीय स्कूल हो में आयोजित शिविरों में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं का आपात्र हितग्राहियों पंजीयन किए गए।

जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय ने बताया कि इस संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित तमाम योजनाओं के पंजीयन करवाए गए। रात के माध्यम से केंद्रीय जनकल्याण कार्य योजनाओं की उपस्थिति लोगों को जानकारियां भी दी गई। यहां पर पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों ने हितग्राहियों को योजना में जुड़ने के लिए पंजीयन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अपात्र नागरिकों के पंजीयन कराकर उन्हें हाथों-हाथ गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किया गया। साथी प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश परसवादिया, दिनेश सिंह चौहान, गोकुल सिंह सोलंकी, राज कपूर वर्मा, धर्मेंद्र जाट, पूंजा लाल निनामा, संजय मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles