♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का पड़ाव विधानसभा महू तहसील की ग्राम पंचायत मेण, जाम खुर्द, रामपुरिया, कदवाली में पहुंचा

विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का हाथ उठाकर लिया ग्रामीणों ने संकल्प!

– महू विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने उज्ज्वला योजना के आपात्र नागरिकों को बांटे कनेक्शन

महू। केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरु की गई विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का पड़ाव बुधवार को विधानसभा महू तहसील की ग्राम पंचायत मेण, जाम खुर्द, रामपुरिया, कदवाली में पहुंचा। इन पंचायत क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में सरकार की जनकल्याण योजनाओं के शिविर लगाए गए। जहां पर भाजपा नेताओं ने रथ की आगवानी की और सामुहिक रूप से विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का हाथ उठाकर संकल्प लिया। इस दौरान मोदी की गारंटी वाली योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर अच्छी खासी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नेताओं ने आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना और महिलाओं-गरीबों के हितार्थ चलायी जाने वाली दूसरी योजनाओं पर विस्तार से अपनी बातें रखीं। रथ के माध्यम से भी केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं की उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। जिसमें ग्राम पंचायत मेण से पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी दिलीप खांडेकर, जाम खुर्द पंचायत के नोडल अधिकारी पूरण वर्मा, रामपुरिया कदवाली पंचायत से हुकुमचंद चौधरी और फफूंद पंचायत से सुनील डाबर ने सरकार की जनकल्याण योजनाओं की जानकारियां विस्तार से बताई। साथ ही योजना में अपात्र लोगों के पंजीयन कर योजना में शामिल किया गया।

उज्ज्वला योजना में आपात्रों को किया शामिल, दिए गैस-चूल्हे के कनेक्शन
इन चारों पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर पहुंची। जहां पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय की मौजूदगी में विधायक सुश्री ठाकुर ने पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अपात्र नागरिकों के पंजीयन कराकर उन्हें हाथों-हाथ गैस सिलेंडर-चूल्हा प्रदान किया गया। साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए गए। मौके पर जिला जनपद पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा, पूंजालाल निनामा, जनपद उपाध्यक्ष बीरबल डाबर, सुभाष पाटीदार, पूनम अग्रवाल, अनिल दांडक सहित इन चारों पंचायत ग्राम सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles