आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर(ईओडब्ल्यू) द्वारा भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई
इंदौर lपुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ श्री धनंजय शाह द्वारा बताया गया की प्राप्त शिकायतो की जाच की गयी जिसमें 42 आरोपियों के विरुद्ध 2,28,29369 /- राशि का गबन करने का आरोप प्रथम दृष्टया सिद्ध पाया गया।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर को प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच की गई जिसमें जिला बड़वानी राजपुर के आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत एवं उन्नयन हेतु प्राप्त धन राशि में लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बड़वानी द्वारा बिना कार्य संपन्न किया ही धनराशि का गबन करना पाया गया गया है
दोनों विभागों द्वारा समान रूप से कार्य न करते हुए बेईमानी पूर्वक सदोष लाभ प्राप्त करने एवं शासन को सदोष हानिकारी करने हेतु षडयंत्र पूर्वक बड़वानी राजपुर ठीकरी उप संभाग की आंगनवाड़ी भवनो के उन्नयन एवं मरम्मत कार्य में खर्च किए गए धन को शासकीय मध्य से बेईमानी पूर्वक आहरित करने के लिए ठेकेदारों के साथ संगत होकर षडयंत्र पूर्वक कुत्रचित दस्तावेजों के माध्यम से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शासकीय धन का दूर्विनियोग कर शासन को 2,28,29369 /- राशि का गबन किया है l
एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी, शासन द्वारा बड़वानी जिले की 522 आंगनबाड़ी केदो की मरम्मत एवं उन्नयन हेतु 45637500 की राशि स्वीकृत की थी
जिसके लिए लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी की सेवा विभाग बडवानी संभाग के निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों एवं ठेकेदारो, द्वारा संगमत होकर, राशि का गबन किया है l
एकीकृत बाल विकास सेवा मध्य प्रदेश 28 ए विजय राज वात्सल्य भवन प्रशासनिक क्षेत्र अरेरा हल भोपाल द्वारा आईसीडीएस मिशन अंतर्गत 2013-14 में सम्मिलित जिलों में बड़वानी जिले के आंगनबाड़ी भवनों के उन्नयन कार्यों की स्वीकृति में दो प्रकार की 522 आंगनबाड़ी भवनों हेतु चार करोड़ 56 लाख 37500 स्वीकृत किए गए थे l
कलेक्टर जिला बड़वानी द्वारा क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग को नियुक्त किया गया था इसलिए यह धनराशि लोक निर्माण विभाग के संबंध खाते में अंतरित कर दी गई थी तथा तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई थी लोक निर्माण विभाग की कार्य में शीतलता दर्शित होने से इस कार्य के निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग से परिवर्तित कर ग्रामीण यांत्रिक की सेवा बनवाने को अग्रिम कार्य करने हेतु निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया था इस आदेश के पश्चात लोक निर्माण विभाग द्वारा 1082 आंगनबाड़ी भवनों के 1.22 करोड रुपए के हुए हेतु रखते रखते हुए शेष धनराशि दिनांक 27 मार्च 15 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी को अंतरित कर दी गई और यही धनराशि शेष 400 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत हेतु ग्रामीण यंत्री की सेवा बड़वानी हेतु निर्धारित की गई शिकायत जांच में दस्तावेजों के अनुरूप दोनों ही विभागों द्वारा 59 आंगनबाड़ी भवन ऐसे थे जिनमें दोनों ही विभाग द्वारा कार्य किया गया अथवा नहीं किया गया उनकी डुप्लीकेसी पाई गई उपर्युक्त आरोपीगंज द्वारा प्रथमदस्टया एक साथ मिलकर सेंधवा पानसेमल निवाली बड़वानी राजपुर एवं टेकरी उप संभाग की आंगनबाड़ी भवनों में समान रूप से कार्य कर या कार्य न करते हुए या आंशिक रूप से कार्य करते हुए सब कुल मिलाकर दो करोड़ 28 लाख 29 हजार 359 रुपए की शान की धनराशि को कोटाछी दस्तावेज तैयार कर अपने लोक कर्तव्यों को अनुचित रूप से बेईमानी पूर्वक निष्पादन करते हुए अपने नियंत्रण अधीन शासन की धनराशि का दोनों नियुक्त करते हुए सदस लाभ प्राप्त करने के आशय से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासन द्वारा सुनिश्चित नियम अनुरूप निर्माण ना करते हुए षडयंत्र पूर्वक अपराधिक न्यास भंग किया है
जिस पर जांच करता अधिकारी श्री अजय जैन उप पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की जांच में प्रथमदृष्टया उपर्युक्त दोनों विभागों के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा आंगनवाड़ी भवन के मरम्मत एवं उन्नयन कार्य के संबंध में विश्लेषित गठित अपराध में 1 एक टुटेजा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग 2 जीपी पटेल कार्यपालन यांत्रिक लोक निर्माण विभाग 3 विजय सिंह पवार अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग 4 बीबी खरे उप यंत्री लोक निर्माण विभाग 5 उप यंत्री लोक निर्माण विभाग आर के बंदुके 6 उप यंत्री लोक निर्माण विभाग, सीमाब कुरैशी 7 उप यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल मंडलोई 8 उप यंत्री लोक निर्माण विभाग दिनेश चंद्र गंगराड़े 9 वरिष्ठ लेखा लिपिक लोक निर्माण विभाग माल सिंह चौहान 10 तकनीकी शाखा प्रभारी लोक निर्माण विभाग जाम सिंह चौहान 11 अंकेक्षक लोक निर्माण विभाग जितेंद्र पटेल 12 अंकेक्ष लोक निर्माण विभाग दीपक अग्रवाल 13 कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एस एस डाबर 14 कार्यपालन यंत्री के सी भालसे 15 सहायक यंत्री प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सुनील बोदडे 16 सहायक यंत्री प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सोमदत्त वर्मा 17 अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अमर सिंह सिसोदिया 18 अनुविभागी अधिकारी सुनील खानबिलकार 19 उप यंत्री ग्रामीण यंत्री की सेवा अर्जुन बर्थडे 20 उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी की सेवा तिलक अलावा 21 उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनिल मंडलोई 22 उप यंत्री रेम सिंह परमार 23 उपयंत्री सुनील मंडलोई 24 उप यंत्री सतीश राणे 25 सहायक ग्रेड 2 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा काशीराम संवेदी 26 मानचित्र कर ग्रामीण यांत्रिकी की सेवा एसके बहेलिया 27 सहायक मानचित्रकर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तुलसीराम लारिया 28 सहायक मानचित्र कर राधेश्याम बडोले ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 29 सहायक ग्रेड 3 कमल कुमार रावल ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 30 डाटा एंट्री योगेश चतुर्वेदी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 31 ठेकेदार राजेश शर्मा नवलपुरा बडवानी 32 ठेकेदार मेसर्स कर्नल कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर करनाल शेख निवासी ग्राम पलसूद 33 ठेकेदार अशोक शर्मा 34 ठेकेदार प्रवीण सिसोदिया 35 ठेकेदार जमरे कंस्ट्रक्शन जितेंद्र जमरे 36 ठेकेदार शरद सिंह पिता शैलेंद्र सिंह नर्मदा नगर रिंग रोड खंडवा 37 ठेकेदार मेजर्स एस कुमार क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रोपराइटर राहुल सागर 38 ठेकेदार मोहम्मद रिजवान सूफी निवासी कसरावद 39 जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रतना शर्मा 40 ठेकेदार नवल सिंह किराड़े 41 ठेकेदार उदय सिंह राठौड़ 42 ठेकेदार, शेख अनीश अहमद 43 एवं अन्य संलिपित व्यक्तियों की सक्रिय भूमिका पाई गई उपर्युक्त आरोपीगण द्वारा एक साथ मिलकर सेंधवा पानसेमल निवाली बड़वानी राजपुर एवं ठीकरी अप संभागों की आंगनवाड़ी भावनाओं में समान रूप से कार्य कर या न करते हुए या आंशिक रूप से कार्य करते हुए कल 2,28,29,369 की धनराशि को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर लोक कर्तव्यों को अनुचित रूप से बेमानी पूर्वक निष्पादन करते हुए अपने नियंत्रण अधीन शासन की धनराशि का दूर्विनियोग योग करते हुए सदोष लाभ प्राप्त करने के आशय से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शान द्वारा सुनिश्चित नियम अनुरूप प्रक्रिया का निर्वाहन न कर, षडयंत्र पूर्वक अपराधी के न्यास भंग किया है इनका यह कृत्य धारा 420 467 468 471 477 क , 409 120 बी भादवी तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 सी, 13 (1) (ए) के अंतर्गत प्रथमदृष्टया अपराध सिद्ध पाया जाने से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर द्वारा उपरोक्त कार्य उपकरणों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है l