बंसल कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 23 एवं 24 दिसम्बर 2023 को
इंदौर l सुशीला देवी बंसल कॉलेज में 23 एवं 24 दिसम्बर 2023 को दो दिवसीय मशीन इंटेलिजेंस और साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (ICMICPS 2023) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में इसके सफल आयोजन में बंसल शैक्षणिक समूह का उल्लेखनीय योगदान है।
यह सम्मेलन दुनिया भर के शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षाविदों, औद्योगिक पेशेवरों और मशीन इंटेलिजेंस और साइबर-फिजिकल सिस्टम्स क्षेत्र के चिकित्सकों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले अकादमिक अनुसंधान विचारों पर ऑनलाइन चर्चा और शोध आँकड़ों के आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा । इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के डेढ़ सौ शोधार्थी अपने कार्यों की प्रस्तुति देंगे ।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व में कंप्यूटर जगत में प्रख्यात शिक्षविद्व प्रोफेसर विजयकृष्णन नारायणन पेनसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए, डॉ हादी नबीपोर अफरोज़ी स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सारावाक कैंपस मलेसिया एवं श्री पराग गौर ग्लोबल आर एण्ड डी लीडर एचपी बेंगलुरु उपस्थित रहेंगे।
इस ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सुचारु रूप से संचालन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमे प्रमुख समन्वयक प्रो. आर.के. चक्रवर्ती प्रोफेसर एवं डीन सीएसई एसडीबीसी इंदौर, समन्वयक डॉ. नीलम शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रमुख ईसीई एसडीबीसी इंदौर, समन्वयक प्रोफेसर निखिलेश पथिक सीएसई बीआईएसटी भोपाल, आयोजन सचिव डॉ. अतुल अग्रवाल एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रमुख सीएसई एसडीबीसी इंदौर, संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. केशव रावत एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रमुख सीएसआईटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा एवं तथा जनरल टेक्निकल चेयर प्रोफेसर प्रो. विकेश गुप्ता एएसएच को बनाया गया है ।
सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. के.वी.एस. आर्य प्रोफ़ेसर एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर, प्रो. पी.एस. चौहान निदेशक एसडीबीसी इंदौर, डॉ दामोदर तिवारी निदेशक बीआईएसटी भोपाल रहेंगे।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता के लिए बीजीआई अध्यक्ष श्री अनिल बंसल, सचिव श्री सुनील बंसल, संयुक्त सचिव डॉ संजय जैन एवं प्रबंध निदेशक श्री पार्थ बंसल ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।