
भट्ट को ओहायो स्टेट यनिवर्सिटी अमेरिका में पीएचडी की उपाधि
मानपुर से इस्माइल सैफ़ी
नवोदय विद्यालय मानपुर के
वरिष्ठ शिक्षक दंपति श्री परमेश्वर भट्ट और श्रीमती रागिनी भट्ट के पुत्र श्री प्रभात भट्ट को 17 दिसंबर 2023 को पी एच डी की उपाधि ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी , अमेरिका द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने यह रिसर्च कार्य रसायनशास्त्र में ” इंजीनियरिंग सेल परमीएबल प्रोटीन फॉर डेलिवरी ऑफ थेरेप्टिक प्रोटीन इन एनिमल एंड प्लांट्स” विषय पर प्रदान की गई हैं।श्री प्रभात भट्ट 2019 में अमेरिका गए थे।
जवाहर नवोदय विधालय स्टाफ सहित मानपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रवीना पवन यादव, महू जल संसाधन विभाग के एसडीओश्री राजेशमिश्रा,
न्यूज़ वॉर 24 के संपादक दिनेशराठौर, आदिम जाति कल्याण विभाग के महेश यादव, भारत जोड़ो पदयात्री हकीमुद्दीन सैफ़ी, सतीश पाटीदार,अरुण ठाकुर,
बंशी कौशल, नगर के पत्रकार अनुराग चौधरी, मूलचंद जाट, इस्माइल सैफ़ी सहित भट्ट दम्पति के मित्रो ने
प्रभात भट्ट की उपलब्धि पर
हर्ष व्यक्त के बधाई दी है।