
ब्लॉक स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स में विभिन्न खेलों में श्री एकेडमी कोदरिया के 50 विद्यार्थियों का चयन
मेडिकेप्स इंटरनेशनल स्कूल राऊ में महू ब्लॉक के खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें कुश्ती, कबड्डी ,वालीबाल ,एथलेटिक्स फुटबॉल ,बैडमिंटन का आयोजन हुआ। यह आयोजन महू और इंदौर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती लीना श्रीवास के निर्देशन में आयोजित किया गया। महू ब्लॉक स्तरीय खेलों में श्री एकेडमी के विद्यार्थियों ने कबड्डी, कुश्ती, खो खो ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन व एथलेटिक्स में प्रतिभागिता की । सभी खेलों में श्री एकेडमी के 50 विद्यार्थियों का चयन हुआ। सभी विद्यार्थियों के चयन पर श्री एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार,श्री मिश्रीलाल पाटीदार,संकुल प्राचार्या सुधा पटेल, श्री एकेडमी प्राचार्या हेमलता पाटीदार, ब्लॉक स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर श्रीमती लीना श्रीवास ,विजय सुले, सुरेश खंडेलवाल, कमलेश मिश्रा,उमेश खंडेलवाल ,नारायण चौहान ,मनोहर चौहान पहलवान, भावेश बुंदेला सर ,वेद प्रकाश तिवारी ,रोहित नायर, सुदर्शन पाटीदार ,अश्विनी यादव एवं स्कूल स्टाफ ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । सभी विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 24 सितंबर 2023 को एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल और देवी अहिल्या एथलेटिक ट्रैक इंदौर में प्रतिभागिता करेंगे।