♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत किसानों को दुग्ध संघ एवं पशु आहार प्लांट की जानकारी दी

महू l, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में एक और संपूर्ण भारतवर्ष में 2 लाख दुग्ध समिति चलाई जाने का पायलट प्रोजेक्ट बनाया है इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के इंदौर जिले को प्रारंभ में चुना गया था इस जिले में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के माध्यम से 38 पंचायत क्षेत्र में दुग्ध समिति प्रारंभ की गई है इसके अंतर्गत महू तहसील के11 ग्राम पंचायत क्षेत्र में दुग्ध समितियां बनाई गई है और इन दुग्ध समितिके दुग्ध उत्पादक किसानों को निशुल्क इंदौर सहकारी दुग्ध संघ एवं पशुआहार संयंत्र भेंट कराई गई जिसमें बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र से दुग्ध संघ में दुग्ध लाकर कैसे रखा जाता है एवं उसके मार्केटिंग हेतु कैसे पैकेट बनाए जाते हैं घी प्लांट, पॉवडर प्लांट, पशु आहार प्लांट अन्य प्रोडक्ट बनाने के प्लांट दिखाए गए एवं उनके मन में आने वाले प्रश्नों के प्रति उत्तर दिए गए वही दुग्ध संघ के महाप्रबंधक डॉ. चिरंजीवी चौहान द्वारा पशुओं को स्वस्थ कैसे रखें एवं समय-समय पर टीकाकरण एवं संघ से मिलने वाली सुविधाओं पर जानकारी दी गई सहायक प्रबंधक आरपीएस भाटिया द्वारा दुग्ध संघ की गतिविधियों को बताया गया वही पशुआहार संयंत्र के प्रबंधक तिवारी द्वारा संतुलित पशु आहार कैसे मनाया जाता है एवं पशुओं को खिलाने से इसके क्या लाभ हैं इसको बताया गया इस अवसर पर प्रबंधक राजेश अग्रवाल प्लांट प्रबंधन योगेश वर्मा विजय कुमार विजयवर्गीय द्वारा प्रोडक्ट उत्पादन के संबंध में लगी हुई मशीनों एवं गतिविधियों को बताया गया विशेष रूप से लेबोरेटरी में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दुग्ध की फेट टेस्टिंग कैसे की जाती है इस बात की जानकारी लेबोरेटरी प्रबंधक कुलकर्णी द्वारा दी गई

इस अवसर मल्हार पिपलिया, नेउगुराडिया, मलेंणडी ,दुर्जनपुर, जाफराबाद, यशवंत नगर, शेरपुर, खुर्दी, आंकवी, बंजारी ,केसर बड़ी पंचायत ग्राम के मनीराम मुकाक्ति, नरेश यादव संतोष इंगरी ,राजेश मीणा ,थावर सिंह पटेल, दिनेश पाटीदार, रमेश पाटीदार ,मनोहर पाटीदार ,कमल बनारसीदास, किशोरी लाल अभिषेक चंदेल ,मोहन, कपिल पाटीदार समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, आदि अनेक बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादकों द्वारा संघ पर भेंट की गई
सभी को लाने ले जाने के साथ चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था रखी गई थी l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles