
चार दिवसीय टेस्टर एवं प्रबंधकार्यकारिणी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
महू l
, इंदौर सहकारी संघ के माध्यम से 38 दुग्ध समिति पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम नेउ गुराडिया ,मलेंडी, मल्हार पिपलिया, बंजारा ,केसर बड़ी, अखियां के प्रबंधकार्यकारिणी एवं टेस्टर प्रशिक्षण चार दिवसीय कार्यक्रम ग्राम टी.ही राम मंदिर मैं सुबह 10:00 बजे शुभारंभ इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के प्रबंधक राजेश अग्रवाल विजय कुमार विजयवर्गीय संघ प्रतिनिधि यशवंत सिंह पटेल द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत मुकुट द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी को उसके अधिकार और कर्तव्य के संबंध में बताया गया वही टेस्टर को कैसे कार्य करना है इसका प्रशिक्षण दिया गया साथ टी .ही. बीएमसी का निरीक्षण कराया गया
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल सिंह तवर ,सोदान सिंह, जीवन सिंह, जितेंद्र सिंह, संतोष इंगरी, नरेश यादव, कमल बनारसी, अभिषेक चंदेल, आदि उपरोक्त समितियां के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य टेस्टर सभी उपस्थित हुए
कार्यक्रम का संचालन सचिव धर्मेंद्र एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मलखान सिंह द्वारा माना गया l