♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मतदाताओं की सेवा का फल भाजपा को मिला.. उषा ठाकुर.

महू l प्रदेश की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है और मतदाताओं की सेवा का फल उसे प्रचंड बहुमत के रूप में मिला है डबल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश में आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे उक्त बातें डॉअंबेडकर नगर महू से दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़कर 34075 मतों से जीती सुश्री ठाकुर ने दूसरी बार महू के अपने प्रतिद्वंदी निर्दल उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार को हराया कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला तीसरे नंबर पर रहे शायद शुक्ला मध्य प्रदेश के पहले कांग्रेस प्रत्याशी हो गए जो इतने कम मत लेकर आए विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष कहीं नजर नहीं आया और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जमानत जप्त हो गई l सुश्री ठाकुर के विजय होने पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकालने के साथ आतिशबाजी व मिठाई वितरण किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रदेश में जीत के बाद जोस भर गया उषा ठाकुर की जीत पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश परसौदिया कंचन सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान रवि आर्य मुकेश शर्मा सरपंच शैलेंद्र पटेल जितेंद्र बाजडोलिया उदलसिंह चौहान महेश यादव मंडल अध्यक्ष सुनील गहलोत मनोज पाटीदार अमित जोशी आदि ने बधाई देते हुए मतदाताओं का आभार माना है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles