हरसोला में श्री श्याम निशान यात्रा भजन संध्या का आयोजन
महू l हरसोला में श्री श्याम निशान यात्रा एवं भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है l आयोजक खाटू वाला ज्वैलर्स के हर्ष डोडिया एवं उत्सव डोडिया ने बताया कि श्री श्याम श्याम पंचवर्षीय महोत्सव एवं विशाल भजन संध्या के साथ श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन 6 दिसंबर को रखा गया है आयोजन के तहत शाम 4:00 बजे दामपुरा से विशाल श्री श्याम निशान यात्रा निकलेगी जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी भाग लेंगे 7:00 बजे से कन्या शाला स्कूल के सामने हॉट मैदान में बाबा श्याम खाटू के भजन संध्या मे भजनों की प्रस्तुति श्री बंटी सोनी सुश्री कंचन सोनी इंदौर एवं अमित नामा जयपुर भजनों की प्रस्तुति देंगे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें