♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बच्चों की किलकारीओ से गूंज उठा उद्यान

महू l बाल महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 43 वें बाल महोत्सव के अन्तर्गत सातवें दिन बच्चों के मनोरंजन के लिए छावनी परिषद् उद्यान में बाल मेले का आयोजन किया गया। करीब 4 घंटे तक छावनी परिषद उद्यान बच्चों की खिलखिलाहट एवं चहचहाहट से गूँजता रहा। मेले में 16 विद्यालयों के लगभग 1100 बच्चों की किलकारियों से उद्यान गुंजायमान हो गया। इस कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी श्रीमती साक्षी जी अग्रवाल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट श्री विक्रम जी दुबे ने की। समिति की ओर से अध्यक्ष श्री सुरेश जी खण्डेलवाल भी मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा बच्चों की चहल-पहल के मध्य रंगबिरंगे गुब्बारे एवं श्वेत कपोत उड़ाकर बाल मेले का शुभारंभ किया।

श्रीमती अग्रवाल ने अपने प्रभावी उद्बोधन में आयोजन हेतु समिति को शुभकामनायें देते हुए कहा कि लगातार 42 वर्षों से यह आयोजन हो रहा है, जो प्रतिभावान बच्चों को नई ऊंचाईयाँ एवं ऊर्जा देता है तथा बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करता है।
श्री दुबे ने अपने उद्बोधन में समिति को बधाई देते हुये कहा कि बच्चों को मंच पर आने का अवसर मिलता है। बाल महोत्सव समिति इस आयोजन के लिये बधाई की पात्र है। बाल महोत्सव से 42 वर्षों में जो भी प्रतिभाएँ निकली हैं, उन्होंने महू का नाम देश में गौरवान्वित किया है।
बाल मेले में वामा क्लब एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन, महू द्वारा बच्चों के लिये विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्पर्धा- ‘इन आऊट’ एवं द्वितीय स्पर्धा- ‘जनवरी फरवरी’ थी।

प्रथम स्पर्धा (इन आऊट) में आरोही मुकाती (केलोद पब्लिक स्कूल) प्रथम, मोहम्मद हासिम (केम्ब्रीयन स्कूल) द्वितीय एवं अनमोल पटवारी (कैलोद पब्लिक स्कूल) तृतीय रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार जैनब (मदर मेरी कान्वेन्ट स्कूल) को मिला। द्वितीय स्पर्धा (जनवरी – फरवरी) में इनाया (जैन पब्लिक स्कूल) प्रथम, वैदेही पटेल (श्री एकेडमी) द्वितीय एवं खुशी स्वामी (मदर मेरी कान्वेन्ट) तृतीय रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार रचिता मिश्रा (क्रिस्टिना कान्वेन्ट स्कूल) को मिला।
विजेताओं को वामा क्लब एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन की निर्मला यादव, शकुन्तला विजयवर्गीय, शीला बंसल, सरिता खण्डेलवाल, अंशु गुप्ता, मीना ठाकुर, करूणा लोहारिया, अनीता खण्डेलवाल, राजकुमारी अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।

बच्चों ने मेले में खेल-कूद और धमाचौकड़ी के साथ मेले का भरपूर आनंद लिया। साथ ही बच्चों को भरपूर नाश्ते के पैकिटस् समिति की ओर से वितरित किये गये। बच्चों ने बाल मेले में दिल खोल कर मनोरंजन किया।
बाल मेले में पाथ इण्डिया लि. की ओर से द्वारा समस्त बच्चों को चॉकलेट वितरित की गयीं।
अतिथियों का स्वागत बाल महोत्सव समिति की ओर से मनीष गुप्ता ने एवं संचालन पायल परदेसी ने किया तथा आभार विमलचन्द जैन ने माना।
बाल मेले के सफल आयोजन में कमलेश मिश्रा, उमेश खण्डेलवाल, विजयकुमार विजयवर्गीय, राजेश पाटीदार, पूर्णिमा सेठ,स्वाति विजयर्गीय, दीपक रघुनाथ, दिलीप कोठारी, रविशंकर दुबे, मोहनलाल शर्मा, दिनेश जादम, अजय यादव, शाकीर खान, आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
*आगामी आकर्षण* –
बाल महोत्सव के आठवें दिन दिनांक 28-11-2023, मंगलवार को प्राथमिक स्तर की एकल गायन प्रतियोगिता श्री माहेश्वरी उ.मा. विद्यालय में प्रातः 09:30 बजे आयोजित की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close