
आज पुनः खेला जाएगा मैच
बारिश के कारण 28 मई को सीएसके और गुजरात के बीच फाइनल मैच नहीं हो सका. ऐसे में अब यह फाइनल मैच रिजर्व डे यानी आज 29 मई को खेला जाएगा. बता दें कि अंपायर ने कल पूरी कोशिश की थी कि मैच को कराया जा सके, लेकिन कभी बारिश रूकती थी, कभी तेज शुरू हो जाती थी. जिसके कारण आखिर में मैच को अगले दिन के लिए शिफ्ट करना पड़ा. वहीं, सोमवार को यानी आज भी बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. बता दें कि यदि बारिश हुई और मैच नहीं हो पाया तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी. दरअसल, लीग स्टेज में गुजरात की टीम नंबर वन टीम थी. वहीं, चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर थी. ऐसे में नंबर वन पर रहने वाली टीम गुजरात को चैंपिनयन बना दिया जाएगा l सुपरओवर से हो सकता है फैसला
यदि आज भी बारिश खेल बिगाड़ती है तो अंपायर मैच को सुपरओवर तक ले जा सकते हैं. यदि आज रात 12.06 Am तक मैच नहीं कराया जा सका तो फिर अंपायर सुपरओवर की ओर अपना रुख करेंगे. और 12 गेंद का फाइनल हो पाएगा. लेकिन फैन्स चाहेंगे कि मैच पूरा हो सके