भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर का जनसंपर्क मतदान की अपील
महू। भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी के गढ़ में पहुंचकर तूफानी जनसंपर्क किया। यहां पर कार्यकर्ताओं का सैलाब इस कदर उमडा कि समर्थकों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उषा ठाकुर पर फूल बरसाए।
भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर ने नगर परिषद महूगांव क्षेत्र में अपना जनसम्पर्क किया। जहां जगह-जगह उनका फूलों से स्वागत हुआ तो कई जगह पर उन्हें तराजू में केले से तोला गया। किसी ने फूलों की बड़ी माला पहनआई, तो किसी ने घर में पहुंचकर आरती उतारकर उनका अभिवादन किया। नगर परिषद महूगांव क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में उनका स्वागत सत्कार हुआ। जनसंपर्क के दौरान महिला कार्यकर्ताओं का भी हुजूम देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में भाजपा के झंडे दिखाई दिए। इतना ही नहीं, जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ ने भीड़ में फंसी एंबुलेंस को बाहर निकालकर मानवता की मिसाल पेश की है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता जनसंपर्क को छोड़कर पहले एंबुलेंस को बाहर निकालने के लिए जुट गए। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर के जनसंपर्क में माइक से भीड़ को साइड में हटाने का आह्वान किया गया।