कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला को भारी जन समर्थन , भव्य स्वागत
महू। कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला को जनसंपर्क के दौरान आम मतदाताओं का भारी जन समर्थन मिल रहा है। बालिकाएं वमहिलाएं राम किशोर शुक्ला की आरती उतार कर स्वागत कर रहे हैं तो बुजुर्ग मतदाता उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद भी दे रहे है कुछ क्षेत्रों में तो राम किशोर शुक्ला का ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए की जान से जुटे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने ऐतिहासिक जनसंपर्क किया। उनका जनसंपर्क ग्राम बेरछा से शुरू हुआ उसके बाद कैलोदपहुंचे इन दोनों स्थानों पर राम किशोर शुक्ला का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास जताया। यहां पर बालिका और महिलाओं ने राम किशोर शुक्ला की आरती उतार कर स्वागत किया जबकि बुजुर्ग मतदाताओं ने राम किशोर शुक्ला को विजय श्री का आशीर्वाद देते हुए कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास जताया । इसके बाद राम किशोर शुक्ला ने महू गांव नगर पंचायत क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया । इसमें शांति नगर ,गायकवाड महूगांव धरनाका सहित आसपास की अनेक कॉलोनियों में राम किशोर शुक्ला को मतदाताओं ने भारी जन समर्थन देकर उनके प्रति अपना विश्वास जताया। इसके अलावा शुक्ला ने शहरी क्षेत्र में भी अपना जनसंपर्क कर जन समर्थन मांगा। राम किशोर शुक्ला को फलों से तोला गया।
जन संपर्क के दौरान मतदाताओं ने अपनी समस्याएं राम ऊशुक्ला को बताते हुए उम्मीद जताई कि आप विजय होने के बाद इनका निश्चित रूप से निराकरण करें जिस पर शुक्ला ने कहा कि स्थानीय होने के कारण में आपकी समस्या से पूरी तरह वाकिफ हूं और पूरा विश्वास दिलाता हूं कि विजय श्री होने के बाद आपकी समस्याओं का हर हाल में निराकरण होगा।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ योगेश यादव कमल चौधरी सुभाष पटवारी निशांत सिंह चौहान विपुल जैन पंकज श्रीवास गोविंद शर्मा संतोष केतवास संतोष कौशल गोना वर्मा, सुभाष वर्मा दिनेश कलोसिया, सुधीर पांडे चतुर्भुज पवार त्रिलोक चंद्र वर्मा चंपालाल प्रजापति महेश पाल सुधीर यादव सत्तार भाई शाहिद बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता नेता मौजूद थे।