कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ल ने दी घर-घर दस्तक मतदाताओं ने स्वागत कर दिया आशीर्वाद
महू। कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला ने मंगलवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दस्तक देकर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा ।इस दौरान मतदाताओं ने जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद दिया। वहीं दूसरी और शुक्ला समर्थक अन्य क्षेत्रों में घर-घर दस्तक देकर शुक्ला के लिए मांग रहे हैं आशीर्वाद।
कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला इन दिनों जनसंपर्क के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने शहर के वार्ड क्रमांक दो व तीन में सघन जन संपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। शुक्ला ने अपना समर्थकों के साथ वार्ड क्रमांक 3 के पत्ती बाजार क्षेत्र कायस्थ मोहल्ला सात रास्ता किरवानी मोहल्ला धान मंडी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया तथा घर-घर दस्तक देकर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मतदाताओं ने उनका जोश के साथ स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं ने कहा कि वे पार्टी के लिए शत प्रतिशत मतदान करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे। कुछ स्थानों पर महिलाओं बालिकाओं ने राम किशोर शुक्ला की आरती भी उतारी।जनसंपर्क के दौरान रामकिशोर शुक्ला के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुजीब कुरैशी जगदीश यादव पप्पू खान बख्तियार अर्शी आमिर खान मोहन अग्रवाल कपिल सोलंकी अमित अग्रवाल अजहर खान शरीफ अहमद शाहिद बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
पीटरोड क्षेत्र में रामकिशोर शुक्ला का शानदार स्वागत किया गया ।यह मतदाताओं ने उन्हें अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि आज तक उनकी समस्याओं की और किसी ने ध्यान नहीं दिया सब एक दूसरे पर डालते रहे हैं। उन्हें गंदगी बदबू कीचड़ से निजात दिलाई जाए। रामकिशोर शुक्ला ने कहा कि वह विजय हुए तो इस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेंगे क्योंकि उन्हें मालूम है कि क्षेत्र में यहां के मतदाताओं की क्या आवश्यकता है।
इसके बाद रामकिशोर शुक्ला ने ग्राम हरसोला में सघन जनसंपर्क किया। यहां पर कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने राम किशोर शुक्ला का जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया। यहां पर मतदाताओं ने रामकिशोर शुक्ला से कहा कि पिछले 5 सालों से विधायक द्वारा क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी की गई है। वे लगातार इन समस्या निराकरण की मांग कर रहे थे लेकिन समस्या दूर करना तो दूर वे यहां आई भी नहीं। शुक्ला मैं आश्वासन देते हुए कहा कि विजय श्री का आशीर्वाद मिलने के बाद उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह यहां के स्थानीय मतदाताओं के साथ मिलकर मूलभूत समस्याओं का निराकरण करें। जनसंपर्क में उनके साथ विष्णु मालवीय दिनेश दुबे मोतीलाल गुर्जर देवेंद्र वर्मा नूतन हरोड़ बद्री लाल राठौर रामचंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें