महू विधानसभा चुनाव 2023. मतदाता खुलेआम बोल रहा प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दाव पर
महू l आने वाले दो दिनों में चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा इस बार महू विधानसभा में पुरुष व महिला एवं युवा मतदाता किस उम्मीदवार को वोट देंगे यह खुले रूप से ग्रामीण चौपाल पर चर्चा में सुना जा सकता है इसके चलते प्रत्याशी असमंजस में आ गए हैं वही तहसील के राजनीतिक विशेषज्ञों का चुनावी मैनेजमेंट फेल हो गया है इसमें मीडिया मैनेजमेंट भी शामिल है l. डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा में इस बार 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है पर प्रमुख दलों को लगता है कि हम ही चुनाव लड़ रहे हैं पर इस बार एक-एक वोट मायने रखेगा चुनाव को हलवा समझने वाले नेताओं का जोर भी पूरा हो जाएगा यहां पर भाजपा की तीन बार से अजय विधायक मंत्री उषाा ठाकुर पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार व कांग्रेस नेता रामकिशोर शुक्ला की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है यह चुनाव तीनों प्रत्याशियो का राजनीतिक भविष्य तय करेगा l. मतदाता बोल रहा…. विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 80 हजार वोट है इसमें 2 लाख से अधिक मतदाता ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं इनमें 81 आदिवासी गांव में 70000 हजार मतदाता है जो कि हमेशा निर्णायक रहते हैं पर इस बार जयेश के मैदान में आने और आदिवासी समाज के नेताओं की उपेक्षा प्रत्याशियों को भारी पड़ेगी वही ब्राह्मण राजपूत ठाकुर पाटीदार खाती यादव व अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी किसी की बपोती नहीं रहे इन समाज के युवाओं की भागीदारी तई करेगी प्रत्याशियों का इस बार का राजनीतिक भविष्य वह समय गया जब वरिष्ठ या बुजुर्ग कहते थे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हो जाता था पर इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता खुलेआम प्रत्याशियों केे बारे में बोल रहा है l. शहरी मतदाता…. शहर मैं इस बार मतदाता बटेंगे समीकरण बदलेंगे शहर के मतदाताओं को लेकर जोढ़ भाग के सभी गणित फेल हो जाएंगे मुस्लिम मतदाता को लेकर असमंजस बना हुआ है इसका कारण कोई मुस्लिम नेता मैदान में नहीं आया है सब पर्दे के पीछे से काम चल रहा है पर यहां भी मुस्लिम समाज के युवा मतदाता भी है जो शायद किसी की नहीं सुने अपने मन की करें l. चुनावी मैनेजमेंट फेल… इस बार भाजपा कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी का भी चुनावी मैनेजमेंट फेल नजर आ रहा है सभी जगह भाले से बाटी सेकी जा रही है माल रोड प्रशांति हॉस्पिटल स्टेशन रोड श्याम विलास चौराहा छोटा बाजार मोती चौक पर दिनभर कॉपी पेन लेकर मतदाताओं का जोड़ भाग लगाया जा रहा है किसको कितने आएंगे पर उनको नहीं मालूम समय बदल गया है कलयुग चल रहा है मतदाताओं ने कई प्रदेशों की सरकारी बदल दी तो महू क्या और आपका मैनेजमेंट क्या यह पब्लिक है जानती है l. हार जीत में मीडिया मैनेजमेंट की भूमिका भी रहेगी…… इस चुनाव में अगर कोई प्रत्याशी हारता है या कम वोट लाता है तो इसका प्रमुख कारण चुनाव मैं उस प्रत्याशी का मीडिया मैनेजमेंट प्रमुख भूमिका में रहेगा शादी ब्याह का मैनेजमेंट करने वाले मीडिया मैनेजमेंट कर रहे हैं कि उनकी दुकान आगे चलती रहे पर उन्हें नहीं मालूम यहां सो सुनार एक लोहार की होती है चुनाव निकल जाएंगे परं मैनेजमेंट वाले यही रह जाएंगे l. नाराज नेता कार्यकर्ता … विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों से नाराज नेता व कार्यकर्ताओं की फौज है उनके मन की थाप कोई नहीं ले रहा पर उनकेेे विरोध का गुब्बारा हवा भरकर तैयार है फूटेगा जरूर और आवाज भी आएगी यह पब्लिक हैैै भीतरीघात अंग्रेजों के समय से चलता आया है और चलता रहेगा l यह क्षेत्र होंगे निर्णायक… इन क्षेत्रों में चुनाव के बाद मुखिया बदलें जिसके चलते समीकरण भी बदलेंगे यह क्षेत्र महू गांव धारनाका कोदरिया गुर्जरखेड़ा हरसोला दतोदा जोशी गुराडिया सिमरोल एवं चोरल यहां पर पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली थी और जो जीत का कारण बना था इस बार इन क्षेत्रों का माहौल बदला है फिर भी मतदाता के मन की बात कोई नहीं जान सकता जो जीता वही सिकंदर…