
दीपावली आ गई कहां गई खाद्य विभाग की टीम
महू l साल में एक बार दिखने वाली खाद्य विभाग की टीम दीपावली का त्यौहार आ गया है पर नजर नहीं आ रही है बाजार में अनेक दुकानों तरह-तरह की मिठाइयां दिखती है इंदौर से आती है खाद्य विभाग की टीम वही कैंट बोर्ड द्वारा भी खाते हुए सामग्री का सैंपल नहीं लिया जा रहा है 50 से अधिक मिठाई की दुकान और मावा सेंटर है जहां से बिक्री होती है सूत्रों की माने तो खाद विभाग का एक कर्मचारी मिठाई व मिठाई दुकानों पर आमद बात कर चला गया है विगत कहीं वर्षों से सैंपल की प्रक्रिया भी बंद हो गई है स्थानीय प्रशासन भी चुनाव में व्यस्त है जिसका फायदा दुकानदार उठाएंगे और लोगों के जीवन से खिलवाड़ करेंगे